इस साल होली 18 मार्च दिन शुक्रवार की है. रंगों का त्योहार कही जाने वाली होली (Holi 2022) रंगों के बिना अधूरी है. होली के इस पावन अवसर पर बच्चों ने पिचकारियों की मांग शुरू कर दी है और वैसे भी बिना रंग के होली (Without Colour Holi) के त्योहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन आज के दौर में होली खेलना इसीलिए भी मुश्किल हो गया है कि इन रंगों में जो केमिकल (Chemical) पाए जाते हैं, वे हमारी सेहत, त्वचा और आंखों के लिए हानिकारक होते हैं.

इतना ही नहीं उनके पेट में चले जाने से होनेवाले खतरे से भी हम मुंह नहीं मोड़ सकते. लेकिन लोग मार्केट में मौजूद रंगों का इस्तेमाल करने से घबराते हैं क्योंकि उनमें केमिकल्स का इस्तेमाल होता है. यदि आप भी उन लोगों में से एक है तो आप घर पर रहकर प्राकृतिक तरीके से होली के रंग (Natural Colour) बना सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर रहकर किस प्रकार से प्राकृतिक रंग बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: होलाष्टक के दौरान उग्र सूर्य देव की शांति के लिए करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

1. ऐसे बनाएं चटक नारंगी गीला रंग

पलाश के फूलों को रातभर पानी में भिगो कर बहुत ही सुंदर नारंगी रंग बना सकते है. माना जाता हैं कि भगवान कृष्ण भी टेसू यानी पलाश के फूलों से होली खेलते थे. टेसू के फूलों के रंग को होली का पारम्परिक रंग माना जाता है. हरसिंगार के फूलों को पानी में भिगोकर नारंगी रंग बनाया जा सकता है. एक चुटकी चंदन पावडर को एक लीटर पानी में भिगो देने से नारंगी रंग बनता है.

2. घर पर बनाएं पीला रंग

घर पर प्राकृतिक रूप से पीला रंग बनाने के लिए आप हल्दी का प्रयोग करें. ऐसे में आप हल्दी के साथ गेंदे के फूल को पीस लें और उसमें पानी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें. अब इसके प्रयोग से आप होली पर एक दूसरे को रंग लगा सकते हैं. इसके अलावा आप बेसन और हल्दी दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आपको एक कटोरी बेसन और आधी कटोरी हल्दी को मिलाएं और बने पीले गुलाब का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दौरान ये 5 चीजें हैं बिल्कुल वर्जित, जानें इसके लाभ

3. ऐसे बनाएं चटक लाल रंग

सूखे लाल चंदन को आप गुलाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुर्ख लाल रंग का पावडर होता है और त्वचा के लिए अच्छा होता है. जासवंती के फूलों को सुखाकर उसका पावडर बना लें और इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए आटा मिला लें. सिन्दूरिया के बीज लाल रंग के होते हैं, इनसे आप सूखा व गीला लाल रंग बना सकते हैं.

4. ऐसे बनाएं नीला रंग

यदि आप नीले रंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप गुड़हल के फूल को पानी में पीसकर बने मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं गुलाल बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल को सुखाएं और उसे पीसकर गुलाल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: अगर इन लोगों ने भूलकर भी देखी जलती हुई होलिका, तो तबाह हो जाएगा जीवन