Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है. इसका क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इंस्टाग्राम भी अपने  यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखकर कुछ न कुछ नया (Instagram latest Feature In Hindi) करता रहता है.  दुनियाभर में इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या बहुत है और इसमें दिन पर दिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में इंस्टाग्राम अब यूजर्स को बताएगा कि उनकी पोस्ट को अन्य यूजर्स के रिकमेंडेशन में ब्लॉक तो नहीं किया गया है. यह जानकारी स्वयं इंस्टाग्राम के हेड (Instagram Head Name) ने दी है. उन्होंने कहा कि अगर ऐप में यूजर्स की पोस्ट को ब्लॉक किया गया है, तो वो इसकी जांच (Post Recommendation Feature) कर सकेंगे. इसके साथ ही अन्य यूजर्स को  यह सुविधा दी जाएगी कि वो किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को लोगों तक पहुंचने से रोकने की अपील कर सकें.

यह भी पढ़ें: आपकी पुरानी टीवी ही बन जाएगी Smart TV, Device कनेक्ट होते ही मिलेंगे शानदार फीचर्स

पोस्ट रिकमेंडेशन की कर सकेंगे जांच

हर इंस्टाग्राम यूजर कोई भी पोस्ट करने के बाद जानना चाहता है कि उसका पोस्ट कहां तक पहुंचा और उसका रिकमेंडेशन भी भेजा जा रहा है क्या. इसको लेकर इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि फोटो और वीडियो-शेयरिंग सर्विस पर बिजनेस अकाउंट्स अब जांच कर सकते हैं कि उनके किसी पोस्ट को उन यूजर्स के लिए रिकमेंड किया गया है या नहीं, जो उन्हे फॉलो नहीं करते हैं. पोस्ट रिकमेंडेशन का स्टेटस देखने के लिए आप अकाउंट में जाकर अकाउंट स्टेटस पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आपको डिटेल्स दिख जाएंगी. बता दें, इंस्टाग्राम एक्सप्लोर पेज और होम फीड जैसी जगहों पर यूजर्स की रिकमेंडेशन वाली पोस्ट नजर आती है. यहां पर उन अकाउंट्स की पोस्ट शो होती हैं, जिन्हे आप फॉलो नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का कमाल का है ये फीचर, प्राइवेसी बनाए रखने के लिए करें ये काम

कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करना होगा अनिवार्य

गौरतलब है कि कंपनी साल के अंत तक रिकमेंडेशन वाले कंटेंट को दो गुना करने की तैयारी में है. इसके साथ ही मेटा कंपनी का कहना है कि अगर यूजर्स अपनी पोस्ट को रिकमेंड कराना चाहते हैं, तो उन्हें प्लेटफार्म की कम्युनिटी गाइडलाइंस और नियमों का पालन करना जरुरी होगा. हालांकि इंस्टाग्राम यूजर्स को हिंसा दिखाने वाले कंटेंट को पोस्ट करने की अनुमति तो देगा, लेकिन उस पोस्ट को अन्य यूजर्स को रिकमेंड बिल्कुल नहीं किया जाएगा. इससे पोस्ट की रीच ऑटोमैटिक कम हो जाएगी. हालांकि यूजर्स किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को ब्लॉक करने की अपील करने के लिए सक्षम होंगे.