पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई मायनों में एक कमाई का साधन है. जहां लोग अपना पैसा इनवेस्ट कर सुरक्षित रिटर्न पाते हैं. भारत का डाकघर नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा है. देश में करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं जिसके बावजूद कुछ जगहें ऐसी है जहां पोस्ट ऑफिस की सुविधा नहीं मिल पाती है. इस कमी को दूर करने के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से एक योजना चलायी जा रही है. अगर कम पैसों में आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपके काम की है. इसके जरिए आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IPPB ने निकाली 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दरअसल पोस्ट ऑफिस ने अपना फ्रेंचाइजी स्कीम शुरू किया है. इसकी खासियत है कि आपको बेहद कम खर्च पर अच्छी कमाई करने का मौका मिलता है. आप केवल 5000 रुपये खर्च कर इसका फायदा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर आपने PO बजत खाता से लिंक नहीं कराया ये अकाउंट तो रूक जाएगा ब्याज

पोस्ट ऑफिक की वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के दो विकल्प हैं. पहला विकल्प है फ्रेंचाइजी आउटलेट और दूसरा है पोस्टल एजेंट. जिन स्थानों पर पोस्टल सर्विस उपलब्ध नहीं है वहा आप पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं. वहीं, पोस्टल एजेंट ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में डाक टिकटों व स्टेशनरी की बिक्री कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या है आवश्यता

1. फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.

2. कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है.

3. फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

4. फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फार्म भरकर सबमिट करना होगा.

5. सिलेक्शन होने के पश्चात इंडिया पोस्ट के साथ आपको एक MoU साइन करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे. फ्रेंचाइजी मिलने के पश्चात आप कमीशन के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते हैं. अब ये आपके काम के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी कमाई करने सकते हैं.