आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और तरह-तरह के पोस्ट करता है. सोशल मीडिया साइट्स पर आप मैसेज करने से लेकर फोटो तक अपलोड कर सकते हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप के अलावा, लोग इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं. लेकिन इंस्टाग्राम के फीचर्स को समझना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम समझ नहीं पाते कि इसका कैसे इस्तेमाल करें. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम को चलाने के लिए कुछ ट्रिक्स को फॉलो करना बहुत ज़रूरी है. इन टिप्स से आप इंस्टाग्राम आसानी से चला सकते हैं.

अपना प्रोफाइल नाम कैसे बदलें?

अपना नाम बदलने के लिए आपको edit your profile पर क्लिक करना होगा. फिर अपने पहले वाले नाम को हटाकर, उसके आगे दूसरा नाम लिखें. यहां आप अपना पसंदीदा नाम डाल सकते हैं और राइट में ऊपर की ओर क्लिक करके ओके कर दें.

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये हंसती हुई बच्ची, बड़े पर्दे की है स्टार

इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो पूरी कैसे देखें?

आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जो आपको किसी की भी फुल प्रोफाइल फोटो देखने में मदद कर सकती हैं. ‘इंस्टाग्राम बिग प्रोफाइल’ एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं. आपको जिसकी फोटो देखनी है, उसकी प्रोफाइल का यूआरएल कॉपी करें और ‘इंस्टाग्राम बिग प्रोफाइल’ ऐप पर पेस्ट कर दें. आप उस फोटो को व्यू और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Shahrukh Khan की बेटी सुहाना खान का छा गया देसी लुक, फैंस बोले-नजर ना लगे

अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो कैसे बदलें

अपनी फोटो बदलने के लिए बस आपको अपनी प्रोफाइल में जाना हैं और फिर edit profile पर क्लिक करें. इसमें आपको चेंज फोटो पर क्लिक करके अपनी गैलरी में से एक फोटो चुननी होगी. फोटो को आप अपनी मुताबिक जूम भी कर सकते हैं और फिर सबमिट पर क्लिक करके फोटो सेव हो जाएगी.

यह भी पढ़े: ‘धड़कने बढ़ रही हैं..’ अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्यों कहा? जानें वायरल होते इस ट्वीट का सच

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करें

अगर आप किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करना चाहते हैं, पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. फिर राइट में ऊपर की ओर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और वहां ब्लॉक पर क्लिक करें. अगर आप किसी को अनब्लॉक करना चाहते हैं, तो सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करें और नीचे की ओर ब्लॉक कॉन्टेक्ट में जाएं. यहां आप ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक कर सकते हैं.

आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करके, सबसे पहला ऑप्शन ‘प्राइवेट अकाउंट’ क्लिक करके अपना अकाउंट प्राइवेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Ukrain की एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova हैं काफी ग्लैमर्स, कर चुकी हैं ‘गंदी बात’ में काम