बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके दिन में कम से कम 3-4 पोस्ट नजर आते हैं. 27 फरवरी की रात अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट शेयर किया कि उनके फैंस को उनको लेकर चिंता हो गई, हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने उस पोस्ट का जिक्र अपने ब्लॉग में किया और उस पोस्ट का सच बताया.

यह भी पढ़ें; तैमूर ने नैनी से कहा ‘मुझे मत छुओ’, लोगों ने कर दिया करीना-सैफ को ट्रोल, बोले-घर पर भी ऐसे बात करता है?

क्या है अमिताभ बच्चन के पोस्ट का सच?

27 फरवरी की रात अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘धड़कने बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है और उम्मीद भी है.’ इस ट्वीट को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया जबकि 296 लोगों ने रिट्वीट किया.

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के फैंस उनकी तबीयत को लेकर परेशान हो गए. कई लोग ऐसा कयास लगा रहे हैं कि बिग बी की तबीयत ठीक नहीं है. मगर ये सच नहीं है, दरअसल अमिताभ बच्चन ब्लॉग लिखते हैं जिसका जिक्र वे कई बार कर चुके हैं. ब्लॉग में उन्होंने अपने ट्वीट का मतलब बताया और साथ ही अपना रूटीन भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर की वेडिंग पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे शाहरुख खान? सामने आई ये बड़ी वजह

उन्होंने बताया कि कैसे वह शाम 5.30 पर शूटिंग कर रहे थे और फिर ड्राइव करके 8.30 पर घर पहुंचे. ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि वे 12-12 घंटे शूटिंग कर रहे हैं बाकी सब ठीक है. उनके इस ब्लॉग से ये बात साफ हो गई है कि उनकी तबीयत ठीक है.

बता दें, 79 वर्षीय एक्टर अमिताभ बच्चन आज भी काम करते हैं. कई विज्ञापनों में वे नजर आ रहे हैं और उनकी कई फिल्में भी लैंडअप हैं. अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों में झुंड, रनवे 34, Uyarndha Manithan, गुड बाय, ऊंचाई, प्रोजेक्ट के, बटरफ्लाई और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘Lock Upp’ का आगाज क्यों रहा फ्लॉप? बाकी है अभी ट्विस्ट