WhatsApp एक बहुत ही लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए फीचर लाती रहती है. लेकिन, आप कुछ एक्सटेंशन जोड़कर भी अपने व्हाट्सएप अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. अगर आपको प्राइवेसी पसंद है तो यहां हम आपको एक बेहतरीन एक्सटेंशन के बारे में बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने जा रहा है 21 नए इमोजी, नए स्किन टोन को किया जाएगा ऐड

ये एक्सटेंशन व्हाट्सएप वेब के लिए काम करते हैं. यानी आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप में लॉग इन करके इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम यहां व्हाट्सएप वेब एक्सटेंशन के लिए प्राइवेसी के बारे में बात कर रहे हैं. यह क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स दोनों ब्राउज़रों के लिए काम करता है.

आप एक्सटेंशन स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप वेब के लिए इस प्राइवेसी एक्सटेंशन को अपने पीसी के ब्राउज़र पर इंस्टॉल कर सकते हैं. यह व्हाट्सएप में अतिरिक्त प्राइवेसी लेयर ऐड लरता है. इसके लिए यह मैसेज को ब्लर या हाइड कर देता है. जिसकी वजह से आपके आगे या पीछे बैठा शख्स आपकी व्हाट्सएप चैट नहीं देख सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर फ्री मिलेगा क्रेडिट स्कोर डिटेल, CIBIL Score आसानी से चेक करें

यानी व्हाट्सएप की जांच करते समय, यह पब्लिक या वर्क प्लेस के लिए एक बड़ा एक्सटेंशन या ऐड ऑन है. जब तक आप माउस पॉइंटर को मैसेज पर नहीं ले जाते, तब तक वे ब्लर रहते हैं. आप व्हाट्सएप पर ब्लर फंक्शन को सर्च बार या ऑप्शन से डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए इसमें कई ऑप्शन मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के इस धांसू फीचर से बदल जाएगा एक्सपीरियंस, जानें अब क्या होगा खास

ऐसे करें एक्सटेंशन ऐड

इस एक्सटेंशन को Google Chrome में जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले Chrome Store खोलना होगा. इसके बाद प्राइवेसी एक्सटेंशन फॉर व्हाट्सऐप वेब सर्च करें. इसके बाद इसे एड करें. फिर आपको इसे एक्टिवेट करना है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp अब लाएगा गायब होने वाले मैसेज का शॉर्टकट बटन, इस तरह करेगा काम

जरूरत के अनुसार टॉगल करें

व्हाट्सएप वेब एक्सटेंशन के लिए प्राइवेसी एक्सटेंशन के साथ, आप आवश्यकतानुसार टॉगल को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. अगर आप पूरी प्राइवेसी चाहते हैं तो ऑल को ऑन कर दें. नहीं तो आप प्राइवेसी सेटिंग को सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर, मैसेज और अन्य चीजों के लिए ऑन रख सकते हैं.