डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe काफी मशहूर ऐप है. भारत में इसे बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन फोन पे (Phonepe) यूजर्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल अब फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने UPI सहित कुछ ट्रांजेक्शन पर ट्रांजेक्शन फीस लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी सभी यूजर्स को भुगतान नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि ये अभी कंपनी का एक्सपेरिमेंट्स पार्ट है.

यह भी पढ़ेंः पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, घर बैठे कर लें ये काम वरना हो सकता पेंशन बंद

फोनपे UPI-बेस्ड ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज शुरू करने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप है. हालांकि, इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियां अभी तक किसी तरह का चार्ज नहीं ले रही है. कंपनी के नए नियम के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट ऐप ने 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए हर ट्रांजेक्शन पर एक रुपये से लेकर 2 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस वसूलना शुरू कर दिया है. PhonePe यूजर्स से 50 से 100 रुपये के बीच रिचार्ज कराने पर 1 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. वहीं 100 रुपये से ऊपर का रिचार्ज कराने पर 2 रुपये फीस ली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Bank Holidays: जानिए नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी कामों को अभी निपटा लें

PhonePe ने एक बयान में कहा, “रीचार्ज पर, हम बहुत छोटे स्केल पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स मोबाइल रिचार्ज के लिए भुगतान कर रहे हैं. 50 रुपये से कम का रिचार्ज कराने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीं 50 से 100 रुपये के बीच रिचार्ज कराने पर 1 रुपये और उससे अधिक का शुल्क लिया जाता है. 100 से ऊपर के रिचार्ज पर 2 रुपये फीस है. अनिवार्य रूप से, एक्सपेरिमेंट्स का पार्ट होने के कारण ज्यादातर यूजर्स या तो कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं या 1 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं Personal Loan? बस रखिए इन 5 बातों का ध्यान

PhonePe क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए भुगतान के लिए उसी तरह से प्रोसेसिंग शुल्क लेना शुरू कर देगा जैसे अन्य भुगतान एप्लिकेशन ने किया है. फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google Pay) के साथ, भारत में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले भुगतान ऐप हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस पुरानी स्कीम में रोजाना करीब 100 रुपये लगाकर आप पा सकते हैं 14 लाख