Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में सुरक्षा के लिहाज से हमेशा से ही लोगों की दिलचस्पी रही है. अधिकतर लोग यहां अपने पैसे को निवेश करना पसंद करते हैं. पोस्ट ऑफिस का शेयर मार्केट से कोई भी लेना देना नहीं होता जिसके कारण वश यहां आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है.

हाल ही में पोस्ट ऑफिस ने डिपॉजिट स्कीम के तहत कई योजनाएं लांच की है. जिनमें व्यक्ति छोटी राशि के नियमित निवेश से बड़ा फंड बना सकता है. ऐसी ही एक योजना है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme). अगर आप इस योजना के तहत रोजाना 95 रुपये जमा करते हैं तो इसकी मैच्योरिटी पर आपको 14 लाख रुपये मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office MIS Scheme: एक बार निवेश के बाद हर महीने 10 हजार की आय पक्की, डिटेल में जानें ये स्कीम

10 लाख के सम एश्योर्ड के साथ बोनस

सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम आपके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. यह एक एंडाॅमेंट स्कीम है. यह स्कीम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनी बैक पॉलिसी उपलब्ध करवाती है. इस योजना मे आपको कुछ समय बाद पैसा वापिस दिया जाता है और इसके अलावा इंश्योरेंस कवर की सुविधा भी दी जाती है. इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा स्कीम (Rural Postal Life Insurance) की शुरुआत 1995 में हुई थी. इस स्कीम के तहत अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान लोगों को ऑफर किए जाते हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हें समय-समय पर पैसों की आवश्यकता पड़ती है. इसके तहत 10 लाख का सम एश्योर्ड होता है यानी अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये के साथ बोनस की राशि मुहैया करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रोज 50 रुपये जमा कर बने लखपति, पोस्ट ऑफिस के RD खाते के बारे में जानें सब कुछ

मनी बैक पॉलिसी का फायदा:-

यह पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए. इस पॉलिसी की अवधि 15 और 20 साल की है. 15 साल की पॉलिसी के तहत एश्योर्ड राशि का 20-20 फ़ीसदी हिस्सा 6, 9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के तौर पर दिया जाएगा. बाकी 40 फ़ीसदी रकम बोनस के साथ मैच्योरिटी पर मिलेगी. अगर बात करें 20 साल की पॉलिसी की तो उसके तहत 8, 12 और 16 साल पर 20-20 फ़ीसदी राशि मनी बैक के तौर पर मिलेगी और बाकी की 40 फ़ीसदी राशि मैच्योरिटी पर बोनस के साथ दी जाएगी.

14 लाख रुपये का पूरा हिसाब-किताब:-

अगर 25 साल की आयु वाला कोई व्यक्ति 20 साल के लिए पॉलिसी लेता है, यदि उसमें सम एश्योर्ड 7 लाख है तो उसे हर महीने 2,583 रुपयों का प्रीमियम जमा करना होगा. अगर 1 दिन का हिसाब लगाये तो उसे 95 रुपये का भुगतान करना होगा. तिमाही प्रीमियम 8,449 रुपये की होगी. वही छमाही प्रीमियम 16,715 रुपये और सालाना प्रीमियम 32,735 रुपये. आपको पॉलिसी के तहत 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 फ़ीसदी के हिसाब से मनी बैक दिया जाएगा. आपको 20 वें साल मे 2.8 लाख रुपये मनी बैक के तौर पर मिलेंगे. प्रति हजार रुपये का सालाना बोनस 48 रुपये का बनता है. इस हिसाब से 7 लाख के सम एश्योर्ड पर पूरा बोनस 33,600 रुपये होगा. अगर हम पूरी पॉलिसी के बोनस पर नजर डालें तो वह बनती है 6.72 लाख रुपये. यह पॉलिसी 20 साल में आपको 13.72 लाख रुपये का सम एश्योर्ड प्रदान करती है. इस पॉलिसी के तहत आपको 4.2 लाख रुपये का मनी बैक पहले ही मिल चुका होता है जबकि मैच्योरिटी पर आपको 9.52 लाख रुपये दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office Schemes: जानें किस योजना में निवेश पर आपको मिलेगा बेस्ट इंटरेस्ट रेट