पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme) में अगर आप 4.5 लाख रुपये एकमुश्त जमा करते हैं तो आपको हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे. अगर आप अपने पैसों का निवेश करने के लिए अच्छी स्कीम की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना आपके लिए एक बढ़िया विकल्प रहेगा. इस योजना में पैसे के डूबने का कोई चांस नहीं है. मासिक आय योजना (Post Office MIS Scheme) में आपका पूरा पैसा गारंटी के साथ वापिस दिया जाएगा वो भी ब्याज के साथ.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है एक से अधिक PPF अकाउंट तो आपके लिए है ये जरूरी खबर

कैसे पाए हर महीने 10,000 रुपये

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना में खाताधारक को 6.6% वार्षिक ब्याज दिया जाता है. परिपक्वता अवधि 5 वर्ष. मतलब 5 वर्ष के बाद आपको गारंटीड मासिक आय मिलने लगेगी. यदि कोई व्यक्ति 4.5 लाख एकमुश्त जमा करता है तो 5 साल बाद उसको हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे.

सिर्फ 1000 रुपये में खोले खाता

डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) के तहत आप केवल 1000 रुपये में खाता खोल सकते हैं. जो भी व्यक्ति 18 वर्ष का हो चुका है वह खाता खोल सकता है. इस योजना में एक व्यक्ति एक साथ अधिकतम 3 खाताधारकों के साथ खाता खोल सकता है.

यह भी पढ़ेंः रोज 50 रुपये जमा कर बने लखपति, पोस्ट ऑफिस के RD खाते के बारे में जानें सब कुछ

योजना के नियम और शर्तें

इस योजना का पहला नियम यह है कि कोई भी व्यक्ति 1 साल से पहले अपनी जमा राशि नहीं निकाल सकता. यदि आप अपनी मैच्योरिटी अवधि पूरी होने से पहले यानी 3 से 5 साल के बीच में पैसे निकालते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपकी मूल राशि का एक फीसदी काटकर आपकी राशि को वापस कर देगा. वहीं अगर आप अपनी मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के पश्चात पैसे निकालते हैं तो आपको योजना के सभी लाभ दिए जाएंगे.

MIS खाता खोलने की पात्रता

इस योजना में आप व्यक्तिगत खाता या एक संयुक्त खाता खोल सकते हैं. एक नाबालिग या 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग को खाते की आवश्यकता है तो वह भी अपने नाम से एमआईएस खाता खोल सकता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office Schemes: जानें किस योजना में निवेश पर आपको मिलेगा बेस्ट इंटरेस्ट रेट

जमा की जाने वाली राशि

MIS Post Office का खाता खोलने के लिए आपको कम से कम हजार रुपयों का भुगतान करना पड़ेगा. एक व्यक्ति संयुक्त खाते में 4.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक जमा कर सकता है. आपको बता दें कि ब्याज का भुगतान खाता खोलने की तिथि से परिपक्वता तक एक माह पूरा होने के बाद किया जाता है.

खाता खुलना

MIS योजना का लाभ उठाने के लिए डाकघर में खाता खुलवाना पड़ेगा. उसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा. उसके बाद आपको दो पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ एक आईडी प्रूफ प्रदान करना होगा. व्यक्ति को नामांकित व्यक्ति का नाम भी देना होगा. इस खाते को खोलने के लिए न्यूनतम हजार रुपये का भुगतान करना होगा. जिसका भुगतान आप नगद या चेक के द्वारा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office में मात्र 10 हजार के निवेश में पाएं लाखों का फायदा, जानें कैसें?