How to get Personal Loan On Low Interest Rate: बहुत बार हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है कि हमारे पास पैसों की कमी पड़ जाती है. उस समय पर्सनल लोन (Personal Loan) मुख्य भूमिका निभाता है. शादी, शिक्षा और अलग-अलग आपात स्थितियों में हम पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पर्सनल लोन देने वाले लैंडर्स अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्लैक्सिबल रीपेमेंट टेन्योर, ऑनलाइन आवेदन और तेजी के साथ लोन उपलब्ध करवाने जैसे शानदार ऑफर पेश करते हैं.

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अधिक लोगों को पर्सनल लोन से जुड़े नियमों और दूसरी खासियतों के बारे में बहुत कम जानकारी होती है. ऐसे में उनके लिए जरूरी है कि वह अपने ज्ञान में वृद्धि करें. पर्सनल लोन लेने से पहले हमेशा मार्केट में अलग-अलग लैंडर्स द्वारा दिए जा रहे पर्सनल लोन की ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्राप्त करें. इसके बाद जो भी लेंडर सबसे सस्ती ब्याज दरों पर लोन दे उसी से संपर्क करें. अपने इस लेख में हम आपको पांच ऐसी टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Education Loan: हायर एजुकेशन के लिए ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर लोन, जानें

अच्छा क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण

अगर कोई व्यक्ति कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेने की इच्छा रखता है तो उसे अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाना पड़ेगा. क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर ही होना चाहिए. आप का क्रेडिट स्कोर इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार ही लैंडर्स अंदाजा लगाते हैं कि यह व्यक्ति ठीक समय से लोन चुका पाएगा या नहीं. आप हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहे. क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाने के लिए आप हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान ठीक समय से करें और जो भी लोन ले उसे समय से पहले ही चुका दें.

लोन रिपेमेंट हिस्ट्री का ध्यान रखना भी आवश्यक

आपको पर्सनल लोन मुहैया करवाने से से पहले बैंक हमेशा आपके सिबिल स्कोर और आपकी लोन रीपेमेंट हिस्ट्री की जांच करता है. ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि बैंक हमेशा उन लोगों को ही लोन देते हैं जिन्होंने पिछले 12 महीनों में कोई भी डिफॉल्ट न किया हो. अगर किसी डिफॉल्टर को बैंक द्वारा लोन दिया जाता है तो वहां ब्याज दरों की ज्यादा होने की संभावनाएं रहती है. अगर आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो हमेशा लोन रीपेमेंट में अनुशासन रखें.

यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर, मिलेंगे कई फायदे

अपने प्रोफेशनल क्रैडेंशियल्स का उठाएं फायदा

अगर कोई व्यक्ति कम ब्याज दर पर लोन की प्राप्ति चाहता है तो वह अपनी प्रोफेशनल क्रैडेंशियल्स का फायदा उठा सकता है. आपकी आय जितनी अधिक होगी उतनी ही जल्दी आप रेगुलर लोन की पेमेंट कर सकेंगे. इसीलिए आपके लिए कम ब्याज दरों पर लोन की स्वीकृति होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इसके लिए आप आयकर रिटर्न का इनकम प्रूफ प्रस्तुत कर सकते हैं. आपको लोन मुहैया करवाने वाला बैंक आपकी कंपनी की प्रतिष्ठा की भी जांच करता है. अगर आप एक नामी कंपनी में काम करते हैं तो बैंक को यह पता लग जाता है कि यहां आपका कैरियर सुरक्षित है और आप ऋण लौटाने में सक्षम है. ऐसे में बैंक आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देने के लिए हामी भर देता है.

बैंक के साथ अच्छा रिलेशन जरूरी

कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए के साथ अच्छा रिलेशन बनाना आवश्यक है. आप अपने आप को बैंक के लॉयल कस्टमर के तौर पर साबित करें. आप बैंक में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट को खोलने उसको मैनेज करने से संबंधित हिस्ट्री को अच्छा बनाएं. ऐसी स्थिति में आप बैंक से आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन की प्राप्ति कर सकते हैं.

अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करें

पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए. इसके बाद बैंक का चुनाव करें. यदि कोई बैंक आपको पेपरलेस, डिजिटल एप्लीकेशन की अनुमति देता है तो आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिना किसी देरी के आप तत्काल लोन की प्राप्ति कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Home Loan पर दे रहें ज्यादा ब्याज तो करा सकते है अपना बैलेंस ट्रांसफर, जानें क्या मिलेगा फायदा