आज के दौर में हर मोबाइल में अपनी परमानेंट स्पेस बनाने वाला WhatsApp ऐप समय समय पर अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लाकर उनका दिल जीतता रहता है. इन फीचर्स को स्टेबल वर्जन पर अपलोड करने से पहले कंपनी Beta वर्जन पर ट्राई करती है. हाल में ही WhatsApp Group के एक फीचर को स्पॉट किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप में 1024 लोगों को ऐड कर सकेंगे. इन फीचर्स की डिटेल्स WABetainfo ने शेयर की है. लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को ऐप साइडबार नजर आ रहा है. इसके अलावा यूजर्स को स्टेटस रिप्लाई का भी ऑप्शन भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: अगर WhatsApp पर नहीं दिखना चाहते हैं Online, तो करें ये छोटी सी सेटिंग

स्टेटस रिप्लाई फीचर

स्टेटस रिप्लाई फीचर के बारे में अगर बात करें, तो यह फीचर पहले से ही यूजर्स को मोबाइल ऐप पर मिलता है. हालांकि, साइड बार का फीचर नया आया है. बीटा वर्जन में मिल रहे दोनों फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉयड और iOS की तरह ही यूजर्स डेस्कटॉप पर भी किसी स्टोरी पर रिप्लाई कर सकेंगे. वहीं अन्य फीचर की अगर बात की जाए, तो वह साइड बार है.

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो जाएगी अब WhatsApp कॉलिंग? सरकार लाने जा रही है ये नए नियम

साइड बार से लुक पर पड़ेगा प्रभाव

साइड बार का फीचर नया है और काफी खास भी है. इसको इस्तेमाल करने से न सिर्फ लुक बदल जाएगा, बल्कि कई चीजों में आपको सहुलियत भी हो जाएगी. डेस्कटॉप ऐप पर यूजर्स को ये फीचर उपलब्ध है. इसके साथ ही आपको बता दें कि साइड बार की मदद से यूजर्स को चैट और स्टेटस का ऑप्शन आसानी से मिलता है. इसकी मदद से दोनों ऑप्शन में स्विच करना भी काफी आसान होता है. ये दोनों ही फीचर लेटेस्ट बीटा वर्जन पर ही दिए जा रहे हैं. दोनों ही फीचर्स को स्टेबल वर्जन पर कब तक उतारा जाएगा, इसकी कोई सटीक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है.