जीमेल (Gmail)सन्देश भेजने का ऐसा इलेक्ट्रानिक तरीका है जिसके द्वारा सन्देशों (messages) के अलावा डॉक्यूमेंट भी किसी को भेज सकते है. आज के समय में इसका अधिक उपयोग किया जाता है. ऑफिस में भी डॉक्यूमेंट भेजने के लिए जीमेल का प्रयोग किया जाता है. इसके द्वारा आसानी से संदेश या डॉक्यूमेंट को भेजा जा सकता है. बता दें कि गूगल (Google)की जीमेल सर्विस में आज से बदलाव होने वाला है.

कंपनी ऐप के लिए नया लेआउट लेकर आ रही है. इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. नया लेआउट धीरे-धीरे सभी यूजर्स को रोलआउट होगा. यह नया लेआउट (Gmail new Layout) अप्रैल तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. नए लेआउट के आने से जीमेल का प्रयोग करने में और भी आसानी होगी. नए लेआउट की सहायता से आप एक ही प्लेटफॉर्म पर चैट, मेल, और मीट का प्रयोग कर सकेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स नए लेआउट के बारे मे.

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता डेटा प्लान, 15 रुपये से होता है शुरू

मिलेंगे चार नए ऑप्शन

इस समय यूजर्स को जीमेल ऐप में नीचे की तरफ मेल और मीट का विकल्प मिलता है. लेकिन नए लेआउट में स्पेस,मेल, चैट और मीट के विकल्प दिए होंगे.आपको इसके लिए किसी नए विकल्प में जाने की जरूरत नहीं होगी. आपको एक ही जगह स्विच करने के सभी ऑप्शन मिलेंगे.

मेल

ऐप में सबसे पहला विकल्प मेल का होगा. आप इस क्लिक करके यूजर्स मेल्स को पढ़ सकेंगे वहीं पर लोगों को मेल भेजने (Compose) का विक्लप भी मिलेगा.

चैट

दूसरा विकल्प चैट होगा, चैट करने के लिए यूजर्स को चैट विकल्प पर क्लिक करने के बाद चैट पेज ओपन हो जाएगा.यहा पर आप किसी भी यूजर से एक क्लिक पर चैट कर सकेंगे.नई चैट के लिए New Chat पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने 2 दिन फ्री प्लान का किया ऐलान, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

स्पेस

इस ऐप में तीसरा विकल्प स्पेस का होगा. ग्रुप चैट के लिए स्पेस ऑप्शन को जोड़ा गया है. इससे आप ग्रुप चैट कर सकेंगे.आपको आप ग्रुप चैट पर जाना होगा. नए ग्रुप चैट के लिए New Space पर जाना होगा.

मीट

ऐप में चौथा विकल्प मीट का होगा. कोरोना महामारी के बाद से इसके प्रयोग में तेजी से बढ़तरी हुई है. ऑनलाइन क्लास या ऑफिस की मीटिंग गूगल मीट के द्वारा ही होती है. इस बीच नए लेआउट में मीट विकल्प को जोड़ा गया है. आपको इस विकल्प पर मीटिंग के लिए क्लिक करना होगा. यहां आपको New Meeting और Join a Meeting का विकल्प उपलब्ध होगा.

जीमेल के लेआउट सबसे पहले बिजनेस स्टैंडर्ड, गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टार्टर, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज एसेंशियल, बिजनेस प्लस,एंटरप्राइज प्लस,एजुकेशन प्लस, एजुकेशन फंडामेंटल्स, फ्रंटलाइन, नॉनप्रॉफिट, जी सूट बेसिक या बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.जानकारी के लिए बता दें कि आप नए लेआउट पर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऐप को अपडेट करना होगा.

यह भी पढ़ें: DVD रेंट पर देने वाली कंपनी Netflix कैसे बनी करोड़ों की कंपनी, अब सब्सक्राइबर घटने से परेशान हुए मालिक