वैसे तो कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां आप लोगों से बातें कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सऐप (WhatsApp) ऐसा मैसेजिंग ऐप है जो हर किसी का पसंदीदा है. दुनियाभर में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है.
यह भी पढ़ें: क्या TIKTOK की भारत में होगी वापसी? लोकल कम्पनी का मिलेगा साथ!
व्हाट्सऐप में कई फीचर्स को हाल में जुड़े हैं. अब आपको किसी भी मीडिया (डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो) का डाउनलोड समय नजर आता है. साथ ही आप मैसेज पर इमोजी रिएक्शन रिप्लाई कर सकते हैं.
WABetaInfo के अनुसार, ऐसे ही बहुत नए फीचर्स जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन फीचर्स को ऐप बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है. इमोजी रिएक्शन फीचर को बढ़िया करने पर WhatsApp काम कर रहा है. इसके अलावा यूजर्स को कवर फोटो लगाने, स्टेटस पर रिप्लाई इंडिकेटर और टेक्स्ट मैसेज एडिट करने, कवर फोटो लगाने जैसे कई विकल्प मिलेंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स की डिटेल्स.
यह भी पढ़ें: Debit card activation: नया डेबिट कार्ड कैसे एक्टिव करें? जानें ये 3 तरीके
1.एडिट मैसेज फीचर
आजतक के लेख के अनुसार, अब तक व्हाट्सऐप पर भेजे अपने मैसेज को केवल डिलीट कर सकते हैं. गलती छोटी हो तो स्टार लगाकर लोग दूसरा मैसेज कर देते हैं या फिर उस मैसेज को डिलीट कर देते हैं. व्हाट्सऐप पर जल्दी ही यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मैसेज एडिट करने का विकल्प मिलेगा. आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. यह फीचर iOS ,डेस्कटॉप और एंड्रॉयड तीनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा .
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card शेयर करते समय रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा फर्जीवाड़ा
2.कवर फोटो
जैसे आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल के साथ एक कवर फोटो ऐड करते हैं. ऐसा ही एक विकल्प आपको व्हाट्सऐप पर भी देखने को मिलेगा.
लेकिन यह फीचर व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा. बता दें कि इसमें आपकी प्रोफाइल के पीछे कवर फोटो दिखाई देगी.
3.स्टेटस रिप्लाई इंडिकेटर
अगर कोई व्हाट्सऐप स्टेटस पर रिप्लाई करता है, तो इसका नोटिफिकेशन्स दूसरे मैसेज की तरह ही दिखाई देता हैं. जल्द ही इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. अलग इंडिकेटर पर कंपनी मैसेज रिप्लाई के लिए काम कर रही है. यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है.
यह भी पढ़ें: बैंक ग्राहक हो जाएं सावधान, इस छोटी सी गलती से खाता हो सकता है खाली
4.मैसेज रिएक्शन
अभी आप किसी भी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं. कंपनी जल्द ही इसमें एक और नया एडिशन कर सकती है. अभी यूजर्स को केवल 4 विकल्प मिलते हैं. आपको बीटा वर्जन में रिप्लाई के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे. इसके साथ ही आपको एक ही इमोजी के दूसरे विकल्प भी मिलेंगे.
5.डिटेल रिएक्शन
अभी फोटोज एलबम पर किए गए रिएक्शन रिप्लाई में इस बात का पता नहीं चलता कि किस फोटो पर कौन-सा रिप्लाई किया गया है.
इसके लिए यूजर्स को एलबम ओपन करना होता है. वर्जन में कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है. इसमें आपको पता चलेगा कि किस पर यूजर्स ने रिप्लाई किया है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी Work From Home करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो जरा हो जाएं सावधान!