उषा बन्नौर नतेश कुमारा (Usha Kumara) एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं. उषा ने भारोत्तोलन में कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीते हैं. उन्होंने सीनियर नेशनल प्रतिस्पर्धाओं में 3 कांस्य और एक स्वर्ण पदक हासिल किया है. उषा कुमार 87 किलोग्राम वर्ग में खेलती हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by Usha Teju Kumar (@ushabn95)

उषा कुमार का जन्म 2 अप्रैल 1995 को हुआ था और वे कर्नाटक से आती हैं. उषा ने नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्युट, पटियाला में भारोत्तोलन (Weightlifting) का प्रशिक्षण लिया है. राष्ट्रीय स्तर पर उषा भारतीय रेलवे की तरफ से खेलती हैं.

CWG 2022 में प्रदर्शन

महिलाओं के 87 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में उषा बन्नौर छठे स्थान पर रहीं. उषा बन्नौर ने कुल 205 किग्रा (स्नैच – 95 किग्रा; क्लीन एंड जर्क – 110 किग्रा) उठाया.

भारत की उषा बन्नौर नतेश कुमारा ने वेटलिफ्टिंग के स्नैच राउंड के अपने पहले प्रयास में 90 किग्रा भार उठाया. दूसरे प्रयास में उन्होंने 5 किग्रा की बढ़ोतरी करते हुए 95 किग्रा का सफल लिफ्ट किया. हालांकि वह अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 98 किग्रा भार उठाने में असफल रहीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह?

एलीन सीकामटाना ने स्नैच में 110 किग्रा उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाया और स्नैच राउंड के बाद वह शीर्ष पर रहीं. वहीं भारत की उषा बन्नौर 95 किग्रा भार उठाकर पांचवें स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पूर्णिमा पांडे?

क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में उषा 110 किग्रा भार उठाने में सफल रहीं. लेकिन 116 किग्रा के दूसरे प्रयास में वह विफल रहीं. इसके बाद तीसरे और अंतिम प्रयास में वह एक बार फिर 116 किग्रा के भार को नहीं उठा सकीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विकास ठाकुर?

ऑस्ट्रेलिया की एलीन सीकमाटाना ने 247 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों राउंड में CWG रिकॉर्ड बनाया. जबकि भारत की उषा बन्नौर छठे स्थान पर रहीं और पवह दक जीतने से चूक गईं.