विकास ठाकुर (Vikas Thakur) लुधियाना,पंजाब (Punjab)से आने वाले एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं. उन्होंने 2014 के ग्लासगो, स्कॉटलैंड में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. विकास ने गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में भी कांस्य पदक जीता. विकास ठाकुर ने अपने वेटलिफ्टिंग करियर में कई भारोत्तोलन (Weightlifting) प्रतियोगिताएं जीती हैं. वे 8 स्वर्ण पदकों और एक रजत पदक के साथ कुल 9 राष्ट्रीय पदक विजेता हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं पोपी हजारिका?

विकास ठाकुर का जीवन परिचय (Vikas Thakur Biography)

विकास ठाकुर का जन्म 14 नवंबर 1993 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था. उनके पिता का नाम (Vikas Thakur Family) ब्रज ठाकुर है. उन्होंने बेटे विकास को शुरुआत से ही खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. विकास ठाकुर की मां का नाम आशा देवी है, जो कि एक गृहणी हैं. विकास ठाकुर का परिवार हिमाचल  प्रदेश के हमीरपुर से भी ताल्लुक रखता है. उनके पिता भारतीय रेलवे में वर्तमान में मेल एक्सप्रेस गार्ड के रूप में कार्यरत हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं पूनम यादव

विकास ठाकुर कोच और ट्रेनिंग (Vikas Thakur Training)

विकास ने साल 2002 से मात्र नौ साल की उम्र में वेटलिफ्टिंग शुरू कर दी थी. विकास ठाकुर (Vikas Thakur Weightlifter) ने लुधियाना डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एंड बॉडीबिल्डिंग क्लब के साथ काम करने वाले परवेश चंदर शर्मा के मार्गदर्शन में वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने कोच विजय शर्मा और संदीप कुमार (Vikas Thakur Coach) द्वारा राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला में भी प्रशिक्षण लिया है. फिलहाल (2022 में) विकास ठाकुर भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं. विकास ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. 

यह भी पढ़े: कौन हैं हरजिंदर कौर?

विकास ठाकुर की उपलब्धियां (Vikas Thakur Achievements)

  • साल 2013 में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में विकास ठाकुर ने रजत पदक जीता.
  • विकास ठाकुर ने अल्माटी में साल 2014 में हुई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. 
  • विकास ठाकुर ने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक हासिल किया.

यह भी पढ़े: कौन हैं विजय कुमार यादव?

View this post on Instagram

A post shared by Vikas Thakur (@vikas_thakur_weightlifter)

  • वर्ष 2015 में पुणे में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में विकास ठाकुर ने पुरुषों के 85 किग्रा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता.
  • विकास ठाकुर ने साल 2017 में गोल्ड कोस्ट में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.
  • गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेल 2018 में विकास ठाकुर ने कांस्य पदक हासिल किया. 

यह भी पढ़े: कौन हैं जसलीन सिंह सैनी?

  • साल 2019 में समोआ में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में विकास ठाकुर ने रजत पदक जीता.
  • विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (Commonwealth Championship), 2021 में कांस्य पदक हासिल किया.
  • विकास ठाकुर ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 के पुरूष 96 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.