पंजाब में स्कूलों से संबंधित एक बड़ी और आवश्यक खबर निकलकर सामने आ रही है. पंजाब में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 23 से 26 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में तुरंत प्रभाव से सुरक्षा कारणों की वजह से छुट्टियों का ऐलान (Punjab School Closed) किया है. आज 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक छुट्टियां तत्काल प्रभाव से घोषित की जाती हैं.

यह भी पढ़ें: August 2023 School Holidays: अगस्त के महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे? जान लें तारीख और कारण

आपको बता दें कि सरकार ने यह फैसला हिमाचल प्रदेश में होने वाली भारी बारिश व होने वाली बारिश के अलर्ट के चलते लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश ने पंजाब को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है. वहीं भाखड़ा व पौंग डैम से पानी छोड़ जाने से इससे ब्यास और सतुलज नदी उफान पर है. जिसकी वजह से पंजाब के जालंधर, मोगा, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, कपूरथला, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन जिले बाढ़ की ज़द में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें: UP School Closed: अब 9 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल को बंद करने का ऐलान!

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में आज 23 अगस्त 2023 से 5 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में पंजाब के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में भी बदलाव आने वाला है. 2 दिनों से कुछ जिलों में बारिश की वजह से तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः Employment Issue: राहुल गांधी के रोजगार मुद्दे को संसद में दी गई रिपोर्ट सबित करती है सच!

गौरतलब है कि हिमाचल में 8 दिन का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है और ऐसा होने के चलते हिमाचल के साथ पंजाब भी बुरी तरह से प्रभावित होगा. ऐसे में बाढ़ और बारिश दोनों से सुरक्षा के लिहाज़ से पंजाब में व हिमाचल में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान (Punjab School Closed) किया गया है.