August 2023 School Holidays In Hindi: सालभर के 12 के 12 महीने बहुत ही खास होते हैं. हर महीना किसी न किसी मामले में बहुत खास होता है. जब भी कोई नया महीना आता है, तो वह अपने साथ कुछ खास इवेंट्स, त्योहार या फिर नियम कानून लेकर आता है. जिसका प्रभाव करीब करीब हर व्यक्ति को प्रभावित करता है. आज हम बात करने वाले हैं साल 2023 के अगस्त महीने की (August 2023 School Holidays) क्योंकि यह महीने धार्मिक दृष्टि से तो खास होता ही है. इसके साथ साथ इस महीने में कई खास त्योहार पड़ते हैं. जिसके चलते कई कार्यलयों और विद्यालयों में अवकाश देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं कि अगस्त 2023 में कितनी दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: UP School Closed: अब 9 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल को बंद करने का ऐलान!

अगस्त में कौन कौन से त्योहार पड़ रहे हैं?

साल के अगस्त महीने की बात करें, तो इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ते हैं. इनमें राष्ट्रीय पर्व से लेकर कई प्रमुख राजकीय पर्व भी शामिल हैं. अगर मुख्य त्योहारों की बात करें, तो इस महीने में स्वतंत्रता दिवस पड़ता है, जो कि 15 अगस्त को मनाया जाता है. जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है. इसके अलावा इस बार इस महीने में 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त को नागपंचमी पड़ रही है और 30 अगस्त को रक्षा बंधन पड़ रहा है. जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.

यह भी पढ़ें: UP School Closed: उत्तर प्रदेश में क्या 8 अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद!

अगस्त 2023 में कितने दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं?

अगर अगस्त माह में स्कूल में छुट्टी की बात करें, तो संडे के अलावा इस महीने में सिर्फ रक्षाबंधन पर ही छुट्टी देखने को मिल सकती है और कई लोग 15 अगस्त को भी छुट्टी के रूप में देखते हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इस पर्व को कार्यालयों से लेकर स्कूलों तक में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस पर्व के दिन को छुट्टी में नहीं गिना जा सकता है. ऐसे में इस महीने में संडे छोड़कर स्कूलों में सिर्फ रक्षाबंधन के दिन यानी की 30 अगस्त को छुट्टी मिलने वाली है.