उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना में प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर निजी स्‍कूल संचालकों में आक्रोश की स्थिति बन रही है. जिसका असर अब 8 अगस्त को दिखने वाला है. जी हां, दरअसल, इस घटना के विरोध में यूपी के सभी निजी स्‍कूल आठ अगस्‍त को बंद रहने वाले हैं. इस क्रम में सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और यूपी बोर्ड (UP School Closed) के स्‍कूल शामिल हैं. यह फैसला उत्‍तर प्रदेश के सभी समस्‍त निजी स्‍कूल संगठनों की ओर से लिया गया है. बता दें कि 31 जुलाई को आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: Music School Box Office Collection Day 1: शरमन जोशी की फिल्म म्यूजिक स्कूल का ओपनिंग कलेक्शन कितना है? यहां जानें

क्या है आजमगढ़ स्कूल की घटना?

आपको बता दें कि आजमगढ़ के कोलघाट शहर की रहने वाली 11वीं की छात्रा, जो कि चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी. उसने बीते 31 जुलाई को तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी थी. जिसके चलते छात्रा की मौत हो गई थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ेंः Employment Issue: राहुल गांधी के रोजगार मुद्दे को संसद में दी गई रिपोर्ट सबित करती है सच!

इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्‍कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को जांच में छात्रा के मोबाइल से एक ऑडियो मिलने की भी जानकारी सामने आई थी. ऑडियो में प्रिंसिपल छात्रा को मेंटल टॉर्चर करते नजर आ रही हैं. बताया गया कि छात्रा के पास मोबाइल को लेकर प्रिंसिपल ने अमानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar के साथ ममता बनर्जी और अखिलेश की मुलाकात, मची सियासी खलबली

8 अगस्त 2023 को स्कूल क्यों बंद रहेंगे?

आजमगढ़ कांड में स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर की बेल के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया है. इस फैसले के बाद यूपी के समस्त प्राइवेट स्कूल संगठनों ने आठ अगस्त को सभी विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया है. स्कूल संचालकों की तरफ से कहा गया है कि 8 अगस्त को ऑनलाइन कक्षाएं (UP School Closed) भी बंद रखी जाएंगी.