Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि, सीएम ममता बनर्जी के साथ हमारे लंबे रिश्ते हैं और उनके विकास कामों को हमने देखा है. वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि, हमारा उद्देश्य फर्जी नरेटिव से हीरो बनी बीजेपी को जीरो बनाना है.
Nitish Kumar से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने क्या कहा
ममता बनर्जी नीतीश कुमार के साथ दिखीं. उन्होंने कहा कि, हमारा उद्देश्य बीजेपी का सफाया करना है. गुंडागर्दी का इस्तेमाल और मीडिया के फर्जी नैरेटिव से बीजेपी हीरो बनी है. अब बीजेपी को जीरो बनना है. वहीं, विपक्षी दल की एकजुटता पर ममता ने कहा कि ईगो का कोई सवाल ही नहीं है. हम हमेशा सामूहिक प्रयास चाहते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा है कि, बिहार में जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई थी इसलिए हमें विपक्षी एकता का पहला बैठक बिहार में करना चाहिए जिससे एकता का संदेश जाए. नीतीश कुमार से इसके लिए अनुरोध भी किया है.
यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, तमिलनाडु सरकार को भेजा नोटिस
#WATCH नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है। मैंने आज इनका स्वागत किया है। आज हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बाते हुई हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हावड़ा pic.twitter.com/cvadHs8lUO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
नीतीश कुमार का बयान
वहीं नीतीश कुमार ने ममता से मुलाकात को लेकर कहा कि, हमने तय किया है कि सभी पार्टियों को एक साथ आकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना चाहिए. विपक्षी दलों को देश के विकास के बारे में सोचने के लिए एक मंच पर आना होगा. बीजेपी को केवल प्रचार की चिंता है उसे देश के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः School Summer Vacation 2023: स्कूल में गर्मी छुट्टी कब होगी?
#WATCH हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है। सभी पार्टियां आपस में बात चीत करें और आगे का सब तय करें। आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा। जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं: बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/1p2e5qVCdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
बता दें, ममता बनर्जी से मिलने से पहले ही नीतीश कुमार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. एक ही दिन में दो दिग्गज नेताओं से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई है.