UP School Closed In Hindi: श्रेया तिवारी आत्महत्या प्रकरण में पुलिस द्वारा प्रधानाचार्य और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में 8 अगस्त 2023 मंगलवार को प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों में बंदी (UP School Closed) देखने को मिली. आपको बता दें अब इस बंदी को गलत बताते हुए अभिभावक महासंघ और अन्य सामाजिक संगठनों ने नगर में जुलूस निकाला और अभिभावकों से बुधवार को अपने बच्चों को विद्यालय न भेजने की अपील शुरु कर दी है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि 8 अगस्त की ही तरह 9 अगस्त को भी स्कूलों में सन्नाटा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: UP School Closed: उत्तर प्रदेश में क्या 8 अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद!

क्या 9 अगस्त को भी स्कूल बंद रहेंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिभावक महासंघ ने 8 अगस्त को होने वाली स्कूल बंदी को निजी विद्यालयों की तानाशाही करार दिया है. महासंघ का कहना है कि ऐसा कर के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आज इनके द्वारा गलत तरीके से पूरे प्रदेश के विद्यालयों को बंद (UP School Closed) रखा गया है. ऐसे में हमारी मांग है कि इन विद्यालयों के मान्यता और जमीनों की जांच की जाए. साथ ही अभिभावकों से अपील है कि निजी विद्यालयों की मनमानी का विरोध करने के लिए वह बुधवार यानी की 9 अगस्त को अपने बच्चों को विद्यालय न भेजें. ऐसे में माना जा रहा है कि 8 अगस्त की बंदी की तरह ही 9 अगस्त को भी स्कूलों में भी बंदी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Shreya Tiwari Case: क्या है श्रेया तिवारी केस? जान लें केस से जुड़ी जरूरी बातें

क्या है श्रेया तिवारी आजमगढ़ केस?

आजमगढ़ में 31 जुलाई को हुई एक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. इस घटना में एक श्रेया तिवारी (Shreya Tiwari Case) नाम की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिसके चलते छात्रा की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि यह पूरी घटना आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं, परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था. परिजनों के मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रिंसिपल और क्लास टीचर की बेल की याचिका कोर्ट की तरफ से रिजेक्ट कर दी गई थी. इस फैसले के सामने आने के बाद से निजी स्कूल के संचालकों ने 8 अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद (UP School Closed) रखने की बात कही थी.