Heatwave: देश में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों के शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों का हाल बेहाल है और वह राहत की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन अगर आप मौसम विभाग (IMD) की दी गई जानकारी को जानेंगे तो आपकी परेशानी बढ़नेवाली है. IMD ने कई राज्यों में Heatwave को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः Water Chestnut Benefits: गर्मियों में सेहत के लिए वरदान है सिंघाड़ा, बेकार सा लगने वाले फल के फायदे हैरान कर देंगे

IMD ने जारी की Heatwave वाली शहर की लिस्ट

IMD ने भारत के सबसे गर्म शहरों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में ओडिशा का बारीपदा सबसे ऊपर है. जहां बीते दिन तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के अकोला में 42.8, चंद्रपुर में 43.2 और ब्रह्मपुरी में 43.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र के गोंदिया का तापमान-42, अमरावती-42 और बंगाल के बांकुरा का 43.7 डिग्री और कोलकाता का 40 डिग्री तापमान दर्ज किया है. इसके अलावा बंगाल का श्रीनिकेतन-43.2, पानागढ़- 43 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः नॉर्मल सिरदर्द को इग्नोर कर कहीं Brain Tumor के लक्षण को नजरअंदाज तो नहीं कर रहे

Heatwave बढ़ने से राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दरअसल, अप्रैल महीने के शुरू होते ही गर्मी तेजी से बढ़ने लगी. इसे देखकर कई राज्यों ने स्कूल को बंद कर दिये. वहीं,राज्य सरकारों को भीषण गर्मी को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी करनी पड़ी है. कई राज्यों ने अपने यहां छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों और संस्थानों को बंद रखने या फिर समय बदलने लिए कहा है.

अभी नहीं मिलेगी Heatwave से राहत

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई है. IMD ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. साथ ही मध्य भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. वहीं, अगले 3 के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है.