Who Was Surinder Shinda In Hindi: मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा ने 64 वर्ष की आयु में आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने डीएमसी अस्पताल लुधियाना में अंतिम सांस ली. आपको बता दें इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उन्होंने फुड पाइप का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद से वह लगातार बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था और वह करीब पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका. सुरिंदर अपने पीछे पत्नी जोगिंदर कौर और बेटे मनिंदर और सिमरन को छोड़ गए.

यह भी पढ़ें: Manisha Rani: कौन हैं मनीषा रानी? जान लें स्ट्रगल, करियर और नेटवर्थ

कौन थे सुरिंदर शिंदा? (Who Was Surinder Shinda)

सुरिंदर शिंदा एक मशहूर पंजाबी लोग गायक थे. उनका जन्म लुधियाना के छोटी अयाली गांव में हुआ था. उनके पिता बचन राम भी संगीत के बड़े जानकार थे. उनकी माता का नाम विदेवती था. सुरिंदर जी ने लुधियाना से प्रारंभिक औऱ माध्यमिक शिक्षा कंम्पलीट की थी. सुरिंदर जी का पूरा नाम सुरिंदर पाल धम्मी था. गौरतलब है कि संगीत की दुनिया में आने से पहले उन्होंने सरूप मैकेनिकल वर्क्स लुधियाना में नौकरी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद संगीत ने उन्हें अपने पास बुला लिया और उन्होंने प्रोफेशनल सिंगर बनने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Cast Fees: रणवीर-आलिया को मिले करोड़ों, जानें पूरी स्टारकास्ट को कितनी मिली फीस

सुरिंदर शिंदा के गुरु कौन थे? (Surinder Shinda Guru)

सुरिंदर शिंदा के गुरु का नाम जसवंत भामरा था. संगीत से संबंधित सभी बारीकियों को सुरिंदर जी ने उस्ताद जसवंत भामरा जी से ही सीखा था. उस समय भामरा नेशनल कॉलेज में संगीत के प्रोफेसर थे. उन्होंने अपने जीवन में 165 से अधिक गीतों की कैसेट रिलीज़ की थी. उनका पहला गाना उच्चा बुर्ज लाहौर दा था, जो कि काफी हिट साबित हुआ था.

यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha OTT Release Date: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘सत्यप्रेम की कथा’? यहां जानें पूरी डिटेल्स

सुरिंदर शिंदा के गाने (Surinder Shinda Songs)

सुरिंदर शिंदा जी ने संगीत की दुनिया को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए. अगर देखा जाए, तो उनके गानों की लिस्ट बहुत ही ज्यादा लंबी है. उन्होंने बल्ले-बल्ले शावा-शावा, नवां लै लेया ट्रक तेरे यार ने नी बाबियां दे चल चलिए, पुत्त जट्टा दे जैसे मशहूर पंजाबी गाने गाये थे. आपको बता दें कि भले ही वह आज इस दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा हमेशा के लिए चले गए हों, लेकिन वह हम सभी की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. सुरिंदर शिंदा जी के निधन से पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.