जसलीन सिंह सैनी एक भारतीय जुडो (Judo) खिलाड़ी हैं. जो 66 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं. भारतीय जूडो खिलाड़ी जसलीन सिंह सैनी राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में हिस्सा ले रहे हैं. जसलीन सिंह सैनी का जन्म 10 अक्टूबर 1997 को हुआ था. वह देश के शीर्ष जुडो खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अपने अब तक के इतने कम समय में भारत के लिए कई पदक और सम्मान जीते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sushila Devi Likmabam?

जसलीन सिंह सैनी ने गृहनगर गुरदासपुर (पंजाब) में जूडो का अभ्यास करना शुरू किया. डसेलडोर्फ ग्रैंड स्लैम 2019 से पहले भारतीय जुडो का लास्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2017 में ज़ाग्रेब में जूनियर वर्ल्ड में था. यहां उन्होंने अपनी पहली प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना का किया हाल बेहाल, दर्ज की बड़ी जीत

जसलीन सिंह सैनी की कुछ प्रमुख करियर उपलब्धियां:

2014 एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप (Asian Cadet Judo Championship) में 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

2014 एशियाई U18 कप (Asian U18 Cup) में स्वर्ण पदक का दावा किया.

2016 भारत U21 चैंपियनशिप (India U21 Championship) में भाग लिया और टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता.

2019 भारत चैंपियनशिप (India Championship) में राष्ट्रीय जूडो टूर्नामेंट के चैंपियन बने.

2019 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत के वेटलिफ्टर मचा रहे धमाल, अचिंता शेउली ने जिताया तीसरा गोल्ड

भारतीय जूडो खिलाड़ी जसलीन सिंह सैनी राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरूषों के 66 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड के फिनले एलेन से हारने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसलीन सिंह सैनी सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच गए थे. लेकिन ढाई मिनट से भी कम चले मुकाबले में एलेन ने ‘इप्पोन’ करके अंक जुटाए जिससे सैनी को पराजय का सामना करना पड़ा.