School Closed: भारी बारिश से देश के ज्यादातर राज्यों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तर भारत में भारी बारिश और जल जमाव की वजह से पूरा शहर ठप पड़ गया है. गंगा, यमुना समेत कई नदिया खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. वहीं, बारिश की वजह से शहर में जल जवाम के बाद कई राज्यों में स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसमें यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं. पहले 10 जुलाई को स्कूल बंद करने के आदेश दिये गए थे. वहीं, अब 11 जुलाई से 17 जुलाई तक स्कूल बंद (School Closed) करने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली में बारिश की वजह से हालत ज्यादा खराब हो गई है. ज्यादतर इलाकों में जल जमाव की वजह से यातायात के साधन ठप पड़ गए हैं. ऐसे में दफ्तर के कर्मचारियों को भी घर से काम करने के लिए कहा जा रहा है. पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में कई राज्यों में 10 जुलाई को भी खूब बारिश हुई. यूपी में भी कई जिलों में खूब बारिश हुई है.

यह भी पढ़ेंः Train Ticket Fare: क्या सच में सस्ता होने वाला है ट्रेन का सफर? जान लें सच्चाई

School Closed (किन राज्यों में स्कूल बंद करने का आदेश)

हिमाचल प्रदेश- हिमाचल में सबसे ज्यादा बारिश से तबाही मची हुई है.ऐसे में राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर 10 और 11 जुलाई को स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूल शामिल हैं.

पंजाब- पंजाब में भी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया गया है.भारी बारिश और सहायक नदियों के तटबंध टूटने तथा उफनती नदियों के उफान के कारण पंजाब में कई स्थानों से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

उत्तर प्रदेश- यूपी में तो गाजियाबाद के सभी स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है. वहीं, नोएडा में भी बारिश की वजह से सोमवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिये गए लेकिन 11 जुलाई से फिर स्कूल शुरू किये जाएंगे. मुजफ्फरनगर में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः Bank Interest Rates: इस बड़े बैंक ने महंगा किया कर्ज, अब EMI भी होगी महंगी

उत्तराखंड- बारिश की वजह से और कांवरियों की भीड़ के कारण हरिद्वार प्रशासन ने स्कूलों में 10 से 17 जुलाई तक स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं.