लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं जो कि पंजाब (Punjab) से आते हैं. 109 किलोग्राम वर्ग में वेटलिफ्टिंग करने वाले लवप्रीत सिंह ने साल 2017 में हुई एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप, साल 2017 और 2021 की कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक जीते हैं. लवप्रीत सिंह भारत के सबसे प्रतिभावान भारोत्तोलकों में से एक माने जाते हैं. लवप्रीत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुषों के 109 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 355 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कारनामा किया है.  

यह भी पढ़े: कौन हैं Usha Kumara?

लवप्रीत सिंह का जीवन परिचय

लवप्रीत सिंह का जन्म 6 सितंबर 1997 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपने वेटलिफ्टिंग करियर में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जैसी बड़ी भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धाएं जीती हैं. लवप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं. इंडियन नेवी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने वेटलिफ्टिंग में कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. 

यह भी पढ़े: कौन हैं विकास ठाकुर?

लवप्रीत सिंह की उपलब्धियां

• लवप्रीत सिंह ने 2017 काठमांडू में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

• लवप्रीत सिंह ने नेवी वेटलिफ्टिंग टीम की तरफ से खेलते हुए गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में सितंबर 2017 को कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

• भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों के 109 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता.

— DD News (@DDNewslive) July 28, 2017

 यह भी पढ़े: कौन हैं पूनम यादव?

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारोत्तोलन:

भारत ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक (3 अगस्त) कुल 12 पदक जीते हैं, जिसमें आठ पदक भारोत्तोलन से आए हैं. मीराबाई चानू (महिला 49 किग्रा), जेरेमी लालरिनुंगा (पुरुषों का 67 किग्रा), अचिंता शुली (पुरुषों का 73 किग्रा) स्वर्ण पदक विजेता हैं. जबकि विकास ठाकुर (96 किग्रा), संकेत सरगर (पुरुष 55 किग्रा) और बिंद्यारानी देवी (महिला 55 किग्रा) रजत पदक विजेता हैं. भारत के लिए हरजिंदर कौर (महिला 71 किग्रा) और गुरुराजा पुजारी (पुरुष 61 किग्रा) ने कांस्य पदक अर्जित किया है.