IND vs PAK: खेल जगत में इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की चर्चाएं जोरों पर हैं. ये जंग हाल ही में नेशनल स्पोर्ट्स हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान देखने को मिली. तो फिर इस साल क्रिकेट में ये जंग बेहद दिलचस्प होने वाली है. क्योंकि पहले एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप है. लेकिन अब इन मैदानी मुकाबलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रैक और फील्ड में भी जंग होने वाली है. जी हां, एथलेटिक्स की दुनिया में भी वो वक्त आ गया है जब भारत और पाकिस्तान के जांबाज आमने-सामने हैं. हम बात कर रहे हैं हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की, जहां जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: क्या है हाइब्रिड मॉडल? पाकिस्तान को सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी क्यों मिली? जानिए सब कुछ

कब और कहां देख सकेंगे लाइव कवरेज? (IND vs PAK)

जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल राउंड अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार 27 अगस्त को बुडापेस्ट में ही होगा. इसमें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम समेत 12 एथलीट हिस्सा लेंगे. भारत के लिए डीपी मनु और किशोर जेना ने भी अंतिम 12 में जगह बना ली है. इसका आयोजन स्थानीय समयानुसार रात 8.15 बजे से और भारतीय समयानुसार रात 11.45 बजे से किया जाएगा. इसका लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आपको मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Asia Cup Record: वनडे एशिया कप में कैसा है किंग कोहली का रिकॉर्ड? देखें आंकड़ें

जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में उतरेंगे यह खिलाड़ी

नीरज चोपड़ा (भारत) – 88.77 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)
अरशद नदीम (पाकिस्तान) – 86.79 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)
जैकब वाडलेज्च (चेक गणराज्य) – 83.50 मीटर (क्वालीफिकेशन राउंड)
जूलियन वेबर (जर्मनी) – 82.39 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)
एडिस माटुसेविसियस (लिथुआनिया) – 82.35 मीटर (क्वालीफिकेशन राउंड)
डीपी मनु (भारत) – 81.31 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)
डेविड वैगनर (पोलैंड) – 81.25 मीटर (क्वालीफिकेशन राउंड)
इहाब अब्देलरहमान (मिस्रIND vs PAK) – 80.75 मीटर (क्वालीफिकेशन राउंड)
किशोर जेना (भारत) – 80.55 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)
ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड) – 80.19 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)
टिमोथी हरमन (बेलारूस) – 80.11 मीटर (क्वालीफिकेशन राउंड)
एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा) – 79.78 मीटर (क्वालिफिकेशन राउंड)