Asian Games Closing Ceremony: दो सप्ताह के शानदार आयोजनों के बाद, एशियन गेम्स 2023 रविवार को हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समाप्त होगा. एशियन गेम्स का क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. फैंस इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट भारत में भी देख सकते हैं. ‘हार्ट टू हार्ट’ नारे के साथ क्लोजिंग सेरेमनी सद्भाव और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना पर केंद्रित होगा. क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सभी की निगाहें एथलीटों और वॉलेंटियर पर होंगी.

य़ह भी पढेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सूरमा गेंदबाजों की लिस्ट, यहां देख लें

2 हजार से ज्यादा कलाकार करेंगे परफॉर्म (Asian Games Closing Ceremony)

एशियन गेम्स 2023 का क्लोजिंग सेरेमनी एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चलेगी. इसमें तकनीक के साथ-साथ संस्कृति के जरिए भी चीन के विकास को दिखाया जाएगा. क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान, हांगझोऊ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर का स्टेडियम फर्श हजारों चमकते बिंदुओं की एक स्क्रीन में बदल जाएगा जो खेलों के यादगार पलों को दिखाएगा. समापन समारोह का समापन एक डिजिटल टॉर्च बियरर के साथ होगा, जो उद्घाटन समारोह में भी शामिल था. समापन समारोह में 2 हजार से ज्यादा कलाकार प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ेंः वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

100 से ज्यादा पदक जीतकर भारत ने रचा इतिहास

हांगझोऊ एशियन गेम्स  भारत के लिए बहुत यादगार रहा है. इन खेलों के इतिहास में पहली बार भारत ने 100 से ज्यादा पदक जीतकर इतिहास रचा है. भारत ने एशियाई खेलों में अपना अभियान 107 पदकों के साथ समाप्त किया. एशियाई खेल 2023 में भारत ने कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक शामिल है. इससे पहले एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड जकार्ता 2018 में 70 पदक था.

यह भी पढ़ेंः वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

भारत में क्लोजिंग समारोह सेरेमनी कहां देखें

फैंस एशियन गेम्स 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं. इसका भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 या सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.