Asian Games: भारतीय हॉकी टीम (India Hockey Team) ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. टीम ने जापान को 5-1 से हराकर न केवल जबरदस्त जीत हासिल की. बल्कि गोल्ड मेडल जीत लिया. यही नहीं टीम इंडिया ने ओलंकपिक 2024 का कोटा भी हासिल कर लिया है. हॉकी टीम ने फाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और लगातार गोल दागे. इसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने अहम गोल दागे. वहीं, गोल्ड मेडल जीत कर Asian Games में इतिहास रच दिया.

पहले हाफ में ही टीम इंडिया ने दमदार गेम खेला. जिसमें भारत 1-0 से बढ़त बना ली. पहले हॉफ में मनप्रीत सिंह ने गोल दागा. जापान के डिफेंडरों ने भारतीय टीम को गोल दागने से रोका लेकिन पेनल्टी कॉर्नर का टीम इंडिया ने बेहतरीन इस्तेमाल किया.

य़ह भी पढ़ेंः Team India के स्टार बल्लेबाज की तबीयत बिगड़ने से रोहित की टेंशन बढ़ी, सारी स्ट्रेटजी हो जाएगी खराब

Asian Games में हॉकी टीम का आक्रामक खेल

इंडियन हॉकी टीम ने आक्रामक खेल के साथ जापान पर जीत हासिल की. वहीं, जापानी खिलाड़ियों की गलती की वजह से भारत को 4 बार पेनल्टी कॉर्नर मिले. जिसे भारतीय टीम ने अच्छे से इस्तेमाल किया और गोल दागने में सफल रहे. जब दूसरे क्वार्टर में भारत को पांचवीं बार पेनल्टी कॉर्नर मिला, तब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन ड्रैग-फ्लिकर की मदद गोल दागा। इस गोल से भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली.

वहीं, तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए अमित रोहिदास ने गोल दागकर भारत की बढ़त 3-0 कर दी. आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए अभिषेक ने गोल दागकर इस बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया. आखिरी पलों में जापान ने एक गोला दागा. आखिरी मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागकर बढ़त 5-1 कर दी. एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी का यह चौथा गोल्ड मेडल है.