Asian Games 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले इस समय एशियन गेम्स चल रहे हैं. हालांकि एशियन गेम्स क्रिकेट में किसी भी बड़ी टीम के बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी मैचों का अपना रोमांच है. इसी बीच आज बांग्लादेश और मलेशिया के बीच मैच हुआ और मैच खत्म होते ही यह तय हो गया कि सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें हैं. भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल में हैं, लेकिन सवाल ये है कि भारत का मुकाबला किससे होगा? सेमीफाइनल खेलने के लिए कब मैदान में उतरेगी टीम इंडिया?

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सूरमा गेंदबाजों की लिस्ट, यहां देख लें

एशियन गेम्स क्रिकेट सेमीफाइनल लाइनअप (Asian Games 2023)

एशियाई गेम्स में क्रिकेट के सेमीफाइनल के लिए लाइनअप तैयार है. अब दोनों सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को खेले जाएंगे और इससे तय होगा कि फाइनल में कौन सी दो टीमें जा रही हैं. पहले सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच सुबह 6:30 बजे शुरू होगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मुकाबले जीतकर आगे बढ़ते हैं तो फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर जरूर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः Cricket का सबसे अनोखा रिकॉर्ड 5 गेंदबाजों के नाम, दशकों से नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी

टीम इंडिया जीतना चाहेगी गोल्ड मैडल (Asian Games 2023)

आज खेले गए दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की बात करें तो अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ रनों से हरा दिया और श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बांग्लादेश और मलेशिया के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने दो रनों से जीत हासिल की. अब देखना यह है कि इन चारों में से कौन सी टीम आगे निकलती है. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें गोल्ड पर जरूर होंगी, चाहे कोई भी टीम आगे निकले.