सुनयना कुरुविला (Sunayna Kuruvilla) कोच्चि, केरल (Kerala) से आने वाली एक भारतीय पेशेवर स्क्वैश (Squash) खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए कई बड़े स्क्वैश टूर्नामेंट्स में जीत दर्ज कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. वह कई पेशेवर प्रतिस्पर्धाओं के मुख्य ड्रॉ में खेल चुकी हैं. उन्होंने एशियाई खेलों 2018 में महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है. सुनयना ने साल 2019 में हुए साऊथ एशियन गेम्स में एकल और टीम इवेंट में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया था. 

View this post on Instagram

A post shared by Sunayna Kuruvilla (@sunaynakuruvilla)

यह भी पढ़े: कौन हैं विकास ठाकुर?

सुनयना कुरुविला का जीवन परिचय (Sunayna Kuruvilla Biography)

सुनयना कुरूविला का जन्म 22 मई 1999 को केरल के कोच्चि शहर में हुआ था. उनके खेलों के प्रति रूझान की वजह उनके परिवार (Sunayna Kuruvilla Family) का खेल बैकग्राउंड से होना भी है. सुनयना की चचेरी बहन दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) भी बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ी हैं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत (India) का प्रतिनिधित्व करती हैं. 

यह भी पढ़े: कौन हैं शटलर लक्ष्य सेन?

बहन दीपिका पल्लीकल हैं प्रेरणास्त्रोत 

सुनयना ने एक इंटरव्यू में दीपिका को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया था. दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) एक भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी हैं. उन्होंने  ग्लासगो में आयोजित हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने सहित कई उपलब्धियां अपने नाम की है. उन्होंने जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) के साथ मिलकर कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वैश में भारत का पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वे डब्ल्यू. एस. ए. रैंकिंग के अंतर्गत शीर्ष 10 में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला है. स्क्वैश (Squash) में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत सरकार ने साल 2012 में अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) और साल 2014 में पद्म श्री (Padma shri) से सम्मानित किया है.

 यह भी पढ़े: कौन हैं पूनम यादव?

सुनयना कुरुविला की उपलब्धियां (Sunayna Kuruvilla Achievements)

  • सुनयना ने साल 2016 में जूनियर नेशनल खिताब जीता था. इस खिताबी जीत को वह अपने लिए बहुत खास बताती हैं.
  • सुनयना ने साल 2017 में एशियन चैंपियनशिप महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: कौन हैं विजय कुमार यादव?

  • साल 2018 में हुए एशियन गेम्स में महिला टीम स्पर्धा में उन्होंने रजत पदक जीता.
  • सुनयना ने साल 2019 में हुए साऊथ एशियन गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया.