मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में खैबर पख्तूनख्वा के लिए खेलते हैं. बता दें कि रिजवान दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक जड़े हैं. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में खैबर पख्तूनख्वा की कप्तानी भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?

मोहम्मद रिजवान का जन्म 1 जून 1992 को पेशावर खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में हुआ था. मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी जोंटी रोड्स भी कहते हैं. रिजवान ने 17 अप्रैल 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 24 अप्रैल 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ ही टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. फिर रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर 2016 को टेस्ट में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?

मोहम्मद रिजवान की उपलब्धियां-

1. मोहम्मद रिजवान के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1123 रन ठोके थे.

2. मोहम्मद रिजवान ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

3. मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हजार रन बनाने वाले पाकिस्तान के लिए दूसरे तेज बल्लेबाज हैं.

4. मोहम्मद रिजवान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

5. अप्रैल 2021 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम के साथ शुरुआती विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी की थी, जोकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान के लिए एक जोड़ी द्वारा दर्ज की गई सर्वोच्च साझेदारी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

6. फरवरी 2021 में मोहम्मद रिजवान, अहमद शहजाद के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले केवल दूसरी पाकिस्तानी बल्लेबाज बने.

7. मोहम्मद रिजवान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.