All about Rishabh Pant; ऋषभ पंत एक भारतीय क्रिकेटर हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही वह विकेटकीपिंग भी करते हैं. 25 साल के ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का बड़ा सितारा माना जा रहा है. पंत अपने करियर के शुरुआती चार साल में ही कई बेहतरीन और यादगार टेस्ट पारियां खेल चुके हैं. 

4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्में ऋषभ पंत पहली बार सुर्खियों में अंडर-19 वर्ल्ड कप से आए. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए ऋषभ पंत ने नेपाल के खिलाफ रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद अगले ही मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली, जिससे भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ेंकौन हैं Urvashi Rautela?

जिस दिन ऋषभ पंत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतकीय पारी खेली, उसी दिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 1.9 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ आईपीएल के लिए जोड़ा. 2015 में 18 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने के अगले साल ही ऋषभ पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ तिहरा शतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने 2016-17 सीजन में झारखंड के खिलाफ 48 गेंद में तूफानी शतक जड़ा. 

2017 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की होम सीरीज के लिए भारत की टी20 स्क्वॉड में पहली बार जगह मिली. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?

ऋषभ पंत ने 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 33 मैच की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां हैं. नाबाद 159 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने अब तक 30 ODI मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 34.60 की औसत और 106.65 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रन है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ को भारतीय टीम से अब तक 66 मैच में खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 22.43 की औसत और 126.37 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं. नाबाद 65 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. पंत के 98 आईपीएल मुकाबलों में 34.61 की औसत और 147.97 की स्ट्राइक रेट से 2838 रन हैं.