बाबर आजम पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान भी संभाल चुके हैं. बाबर आजम की तुलना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के साथ की जाती है. बाबर ने तीनों फॉर्मेट में लगभग 2015-16 के बीच अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल पंजाब और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की कप्तानी करते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रोहित शर्मा?

बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके चचेरे भाई कामरान और उमर अकमल भी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. अपने भाइयों को देखते हुए ही बाबर ने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं विराट कोहली?

बाबर आजम टेस्ट आंकड़े 

बाबर आजम ने अपना पहला टेस्ट नवंबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. बाबर ने 42 टेस्ट में 47.30 की औसत से 3122 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक और 23 अर्धशतकीय पारियां हैं. उनका बेस्ट स्कोर 196 रन है. ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले बाबर आजम के नाम इस फॉर्मेट में दो विकेट भी हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?

बाबर आजम ODI आंकड़े 

बाबर आजम ने अपना ODI डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 मई 2015 को किया था. बाबर अब तक 92 ODI मुकाबलों में 59.79 की औसत और 89.74 की स्ट्राइक रेट से 4664 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके 17 शतक और 22 अर्धशतक हैं. उनका बेस्ट स्कोर 158 रन है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Ben Stokes?

बाबर आजम T20I आंकड़े 

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल के भी शानदार खिलाड़ी हैं. इस फॉर्मेट में भी उनके आंकड़े शानदार हैं. बाबर ने अब तक 74 मैच में 45.52 की औसत और 129.44  की स्ट्राइक रेट से 2686 रन बनाए हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 122 रन है. टी20 इंटरनेशनल में बाबर के नाम एक शतक और 26 अर्धशतक हैं.