भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारत के टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट और T20 अंतरराष्ट्रीय तीनों प्रारूप के खिलाड़ी (About Bhuvneshwar Kumar) हैं. इनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में 5 फ़रवरी 1990 को हुआ. उनके पिता का नाम किरन पाल सिंह और माता का नाम इंद्रेश सिंह है.उनकी बहन ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और 13 वर्ष की आयु में उन्हें पहले कोचिंग सेंटर में लेकर गई थीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन

भुवनेश्वर कुमार (Biography of Bhuvneshwar Kumar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलकर की थी. फिर इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 30 दिसंबर 2012 को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की.

भुवनेश्वर क्रिकेट करियर की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने बेंगलूर में T20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था. भुवनेश्वर कुमार ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?

भुवी ने वर्ष 2022 में मैदान पर उतरते ही श्रीलंका के खिलाफ अपने 200 इंटरनेशनल मुकाबले भी पूरे किए हैं. उन्होंने 200 इंटरनेशनल मैच में 261 विकेट लिए हैं. उनके नाम 63 टेस्ट विकेट, 141 वनडे विकेट और 57 T20 विकेट हैं.

घरेलू क्रिकेट करियर

भुवनेश्वर कुमार जब 17 वर्ष के थे. तब बंगाल के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट जीवन का आगाज़ किया. 2008-09 के सत्र में घरेलू क्रिकेट के पहले ऐसे प्लेयर बन गये, जिसने सचिन तेंदुलकर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शून्य पर ऑउट किया. इस सत्र में में बढ़िया प्रदर्शन के आधार पर उनको आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से जेसी राइडर के स्थान पर खेलने का मौका दिया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड्स

-एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, टेस्ट मैच और T20 में तीनों प्रारूपों में अपना पहला विकट बल्लेबाज को बोल्ड करके लिया.

-भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर को प्रथम वर्ग क्रिकेट मुकाबले में जीरो पर आउट किया.

-उन्होंने वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में सबसे कम रनों का रिकॉर्ड, 3 ओवरों में 3 रन के लिए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

-वर्ष 2015 में भुवनेश्वर कुमार ने भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दोबारा रिकॉर्ड, 3 ओवरों में 3 रन दिए.

-आईपीएल 10 (2017) में 26 विकेट लिए और आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए उन्हें ‘पर्पल कैप’ मिली.