भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक ओर जहां उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी है. वहीं, अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली के सामने काफी चुनौती दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः शाहीन अफरीदी ने बताया अपनी ड्रीम हैट्रिक में वो किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं OUT

विराट एक स्टार बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. एक वक्त में वह हर सीरीज में शतक ठोकने वाले विराट पिछले 2 सालों से एक भी शतक लगाने में सफल नहीं रहे हैं. एक तरह उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है तो ऐसे में खराब फॉर्म की वजह से उनके लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. अगर विराट का बल्ला ऐसे ही खामोश रहा तो उनकी जगह किसी और को चांस दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः T20 मैच में आया मिचेल सैंटनर का तूफान, महज 13 गेंद में कूट दिए 70 रन

वर्तमान में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ऐसे में बड़ा निर्णय ले सकते हैं. इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी है जो विराट कोहली की बल्लेबाजी की जगह ले सकता है. इस खिलाड़ी का नाम है सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार आनेवाले समय में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. वह इसके प्रवल दावेदार नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये कप्तान रोहित शर्मा के भी फेवरेट हैं.

यह भी पढ़ेंः सचिन और धोनी समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला सेना से जुड़ने का अवसर, देखें लिस्ट

अगर बीसीसीआई और विराट में ऐसे ही विवाद चलता रहा तो विराट को टीम से भी ड्ऱॉप किया जा सकता है. कोहली की खराब फॉर्म उनकी जगह पर दूसरे युवा खिलाड़ियों को मौका दिला सकती है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीन नंबर पर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए तीन नंबर पर खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये बात तो दुनिया जानती है. सूर्यकुमार काफी शांत खिलाड़ी हैं और वनडे टीम के लिए वो कारगर साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः शोएब अख्तर को सचिन से ज्यादा इस भारतीय क्रिकेटर की लगती थी बल्लेबाजी खतरनाक, छूटते थे पसीने