पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने कई बार कई खिलाड़ियों के बारे में अहम खुलासा किया है. लेकिन एक बार उन्होंने अपने बारे में बताया कि, उन्हें सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज से भी ज्यादा एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की बल्लेबाजी खतरनाक लगती थी, जिसे आउट करने में उनके पसीने छूट जाते थे. अख्तर ने कहा सचिन जैसे महान बल्लेबाज को आउट करना कभी-कभी आसान था. लेकिन भारत की दीवार को गिराना मुश्किल काम था.

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni पर दिया गया रवि शास्त्री का बयान आपको हैरान कर देगा, जानें क्या किया खुलासा

जी हां, भारत क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की बात शोएब अख्तर कर रहे थे. उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर से बेहद खतरनाक बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बताया है. अख्तर ने कहा कि राहुल द्रविड़ को आउट करना सचिन तेंदुलकर से ज्यादा मुश्किल था.

शोएब अख्तर ने कहा है कि उनके लिए महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था. अख्तर ने कहा कि द्रविड़ समर्पण और योग्यता के कारण वह आसानी से उन्हें खेल लेते थे.

यह भी पढ़ेंः खतरनाक बॉलर ने लौटकर उड़ाई टीम इंडिया की नींद, भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान

गौरतलब है कि, भारत के खिलाफ शोएब अख्तर ने 10 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए और 4/47 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इसके अलावा अख्तर ने भारत के खिलाफ 28 वनडे मैचों में 4/36 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ 41 विकेट लिए. राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर एक बार मैदान पर भिड़ भी गए थे. 2004 में चैम्पियंस ट्रॉफी के भारत-पाक मैच के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ था. बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में हमेशा शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से भिड़ गए.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ड्वेन ब्रावो ने ‘पुष्पा वॉक’ से मचाया तहलका, देखें