भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाफ तीन ODI की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने भी एक दिन पहले दोनों टीमों का ऐलान कर दिया था. वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर ODI सीरीज के लिए टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच को शामिल किया है. रोच की साढ़े दो साल के बाद वेस्टइंडीज की ODI टीम में वापसी हो रही है. 

33 वर्षीय केमार रोच लगातार वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी ODI टीम इंडिया के खिलाफ 2019 में खेला था. वह 92 ODI खेल चुके हैं और जारी की गई टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें: रवि बिश्नोई: जोधपुर के लड़के की अचानक चमकी किस्मत, पहले लखनऊ ने खरीदा, अब टीम इंडिया में शामिल

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (Brandon King) और मध्यक्रम के बल्लेबाज नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) को भी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 

वेस्टइंडीज 6 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में अहमदाबाद में तीन ODI खेलेगा, जिसके बाद कोलकाता में इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज की टी20 टीम शुक्रवार को घोषित की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः 40 ओवर में बने 428 रन: WI vs ENG मुकाबले में खड़ा हुआ रनों का पहाड़, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था

WEST INDIES FULL ODI SQUAD: कायरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमा बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर. 

TEAM INDIA FULL ODI SQUAD: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

यह भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किस खिलाड़ी की हुई एंट्री

वनडे 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे और उसके बाद ईडन गार्डन्स में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज शुक्रवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए टीम की घोषणा करने वाली है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ड्वेन ब्रावो ने ‘पुष्पा वॉक’ से मचाया तहलका, देखें