फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ लोगों को खूब पसंद आई और न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का खुमार देखने को मिल रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों को फिल्म के वीडियो के साथ शार्ट वीडियो बनाते हुए देखा जा रहा है. कई क्रिकेटर मैदान में विकेट लेने के बाद ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) के ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli) गाने में अपनाए गए डांस के खास स्टेप्स को भी अपनाकर जश्न मना रहे हैं. कल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में देखने को मिला जब कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) के खिलाफ विकेट लिया और फिर ‘पुष्पा वॉक’ में सेलिब्रेशन किया.

ऐसा रहा कल का मुकाबला

कल हुए मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात की जाए, तो उन्होंने अपनी टीम फॉर्च्यून बारिशल के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 30 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. दूसरी टीम के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उनमे कप्तान इमरुल कायेस (15), विकेटकीपर बल्लेबाज महिदुल इस्लाम अंकोन (08) और नहिदुल इस्लाम (0) का नाम शामिल रहा.

ड्वेन ब्रावो कल अपने बल्लेबाजी से टीम के लिए कुछ खास कारनामा करने में नाकामयाब रहे. फॉर्च्यून के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे और तीन गेंदों का सामना करने के बावजूद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल ने बताया- गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें पर्सनल मैसेज भेजा

इंस्टाग्राम पर भी शेयर की पोस्ट

इसके अलावा, ड्वेन ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया पर भी ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर की है. ड्वेन ब्रावो ने अपने पोस्‍ट के साथ डेविड वार्नर और सुरेश रैना को टैग किया. उन्‍होंने लिखा कि मैंने इस ट्रेंड पर वीडियो बनाई है. बताओ कैसी है ये. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश रैना ने कहा, “वेल-डन ब्रावो” डेविड वार्नर ने कहा, लीजेंड, यू आर द मैन.

यह भी पढ़ें: ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 में दो इंडियन

View this post on Instagram

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

डेविड वार्नर (David Warner) भी इस फिल्म के गाने पर वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमें उनकी बेटियां डांस कर रही हैं. खुद वार्नर ने भी पुष्‍पा फिल्‍म के एक सीन ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप हीरो Yuvraj Singh बने पिता, पत्नी Hazel Keech ने दिया बेटे को जन्म