पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के लिए साल 2021 शानदार रहा है. पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ICC ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC men’s cricketer of the year) चुना है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शानदार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी ही शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया को हारने में कामयाब रही थी. 

21 साल के गेंदबाज अफरीदी ने शनिवार को अपनी ड्रीम हैट्रिक चुनी. जिसमें उन्होंने भारत के तीन खिलाड़ियों- रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को चुना है. शाहीन अफरीदी ने ESPNCricinfo के 25 सवालों का जवाब देते हुए अपनी ड्रीम हैट्रिक में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का नाम लिया. 

यह भी पढ़ें: T20 मैच में आया मिचेल सैंटनर का तूफान, महज 13 गेंद में कूट दिए 70 रन

इसी बातचीत के दौरान, शाहीन ने ये भी बताया कि उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा विकेट कौन है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. 

मजेदार बात ये है कि शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इन तीनों रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट चटकाया था. भारत-पाकिस्तान के मैच में शाहीन ने पहले रोहित और राहुल को बोल्ड किया और बाद में विराट कोहली को कैच आउट कराया. 

यह भी पढ़ें: T20 मैच में आया मिचेल सैंटनर का तूफान, महज 13 गेंद में कूट दिए 70 रन

उन्होंने उस मैच में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे और भारतीय पारी को 151 रन पर समेट दिया था. इस छोटे टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत ने बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया था. 

यह भी पढ़ें: T20 मैच में आया मिचेल सैंटनर का तूफान, महज 13 गेंद में कूट दिए 70 रन

ICC ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में निर्धारित टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और पाकिस्तान इस बार भी एक ही ग्रुप में हैं. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलेगा. ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल