न्यूजीलैंड में घरेलू टी20 लीग टी20 स्मैश (Super Smash 2021-22) खेली जा रही है. नॉर्दर्न नाइट्स और कैंटरबरी (Northern Knights vs Canterbury) के बीच शनिवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दर्न नाइट्स ने 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए. जिसके जवाब में कैंटरबरी की टीम महज 161

रन पर सिमट गई और ये मुकाबला नॉर्दर्न नाइट्स ने 56 रन से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: सचिन और धोनी समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला सेना से जुड़ने का अवसर, देखें लिस्ट

मिचेल सैंटनर ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज 

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने नॉर्दर्न नाइट्स को बुरी स्थिति से उभारते हुए एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. नॉर्दर्न नाइट्स ने 77 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मिचेल सैंटनर ने 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से महज 40 गेंद पर नाबाद 92 रन बनाए. सिर्फ बॉउंड्री की बात करें तो सैंटनर ने 13 गेंद में 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 70 रन ठोक डाले. 

सैंटनर के अलावा कटेन क्लार्क ने 71 रन की पारी खेली. नॉर्दर्न नाइट्स ने 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए. कैंटरबरी के लिए हेनरी सिपली ने दो, डैरेल मिचेल और मैककौंकी ने एक-एक विकेट झटका. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का विराट कोहली के आलोचकों को करारा जवाब, लताड़ कर रख दिया

साउदी और सोढ़ी ने तीन-तीन विकेट चटकाए 

218 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कैंटरबरी की टीम लड़खड़ा गई. कैंटरबरी ने 40 रन ओर तीन और 86 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. अंत के ओवरों में मैट हेनरी की 44 रन की पारी की बदौलत कैंटरबरी एक शर्मनाक हार से खुद को बचाने में कामयाब रही. कैंटरबरी की टीम 161 रन पर ऑलआउट हो गई और ये मुकाबला 56 रन से हार गई. 

नॉर्दर्न नाइट्स के लिए टिम साउदी ने 39 रन देकर तीन विकेट और ईश सोढ़ी ने 48 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं. सैंटनर के हाथ एक और जो वॉल्कर के हाथ दो सफलताएं लगीं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेगा ‘बेबी’ डिविलियर्स! जानें किसकी बात हो रही