वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को अपना मुरीद बना लिया है. ब्रेविस की तुलना एबी डिविलियर्स (AB de villiers) से की जाने लगी है. उन्हें बेबी डिविलियर्स और AB 2.0 तक कहा जाने लगा है. ब्रेविस अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं. ब्रेविस ने आईपीएल नीलीमी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है.

डेवाल्ड ब्रेविस ने अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप की चार पारियों में 90.50 की औसत और 86.40 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 33 चौके भी लगाए हैं. वह टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनकी चार पारियां इस प्रकार हैं-  65, 104, 96 और 97.

यह भी पढ़ें: रवि बिश्नोई: जोधपुर के लड़के की अचानक चमकी किस्मत, पहले लखनऊ ने खरीदा, अब टीम इंडिया में शामिल

आईपीएल नीलामी से पहले डेवाल्ड ब्रेविस की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. वह RCB के बड़े फैन हैं. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि क्या RCB इनको अपनी टीम में शामिल करेगी?