इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को 2022 टी20 वर्ल्ड कप (2022 T20 World Cup) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलेगा. ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा.  

ये MCG में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वर्ल्ड कप मैच होगा. भारत और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला 2015 वर्ल्ड कप में एडिलेड ओवल मैदान पर खेला था.  

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में 3 भारतीय क्रिकेटर, विराट नहीं बना पाए जगह, ये बने कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट एडिलेड, ब्रिस्बेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पार्थ और सिडनी में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला MCG पर 13 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से 22 अक्टूबर से होगा. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे पहले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी 45 मैच खेले जाएंगे.  

भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका हैं. साथ ही पहले राउंड के ग्रुप-बी में जीतने वाली टीम और ग्रुप-ए की उप-विजेता टीम भी ग्रुप-2 का हिस्सा होगी. 

यह भी पढ़ें: ICC ने की टीम इंडिया की बेइज्जती! T20 के बाद ODI टीम ऑफ द ईयर में भी किसी भारतीय को जगह नहीं

भारतीय टीम अपना दूसरा मैच ग्रुप-ए के उप-विजेता के खिलाफ 27 अक्टूबर को खेलेगी. भारत का तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ और चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. भारत का पांचवां व ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 6 नवंबर को ग्रुप-बी में जीतने वाली टीम के खिलाफ होगा. 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में छिनी टीम इंडिया की बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड नंबर वन, देखें ताजा ICC Test rankings

पिछले साल दिसंबर में रोहित शर्मा को भारत की सीमित ओवर क्रिकेट की टीमों का फुल टाइम कप्तान नियुक्त कर दिया गया था. टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में, अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान (10 विकेट से) और न्यूजीलैंड (8 विकेट से) से बड़ी हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. 

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के इस एडिशन का आयोजन 2020 में होना था, लेकिन कोविड -19 महामारी ने इसे 2022 तक स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया. 2021 टी20 वर्ल्ड कप जो भारत में खेला जाना था उसे अक्टूबर/नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में आयोजित किया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 

पिछले साल की ही तरह इस साल भी टूर्नामेंट सुपर-12 पर आधारित है. एक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. 

पहला राउंड

ग्रुप ए: श्रीलंका, नामीबिया, दो क्वालीफायर

ग्रुप बी: वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, दो क्वालीफायर

सुपर 12 स्टेज

ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ए1, बी2

ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बी1, ए2

भारत का शेड्यूल 

भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – 23 अक्टूबर

भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड – अक्टूबर 27

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ स्टेडियम – 30 अक्टूबर

भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड ओवल – 2 नवंबर

भारत बनाम ग्रुप बी विजेता, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – 6 नवंबर

यह भी पढ़ें:IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए खेलेंगे! जानें कितने में हुई डील