Asia Cup 2022: पूरी दुनिया की निगाहें 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले शानदार मुकाबले पर होंगी. जब भी
इन दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला होता है तो एक जुबानी जंग भी देखने को मिलती
है. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर( Shoaib Akhtar) का
क्रिकेट के मैदान पर कई बार झगड़ा हो चुका है, लेकिन इस बात पर विवाद हो गया है कि शोएब अख्तर भज्जी से लड़ने के लिए
उनके होटल के कमरे में पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 IND vs PAK: क्या भारत-पाक मैच में बारिश डालेगी खलल? जानें

क्या था मामला?

2010 के एशिया कप में भारत को पाकिस्तान
के खिलाफ मैच जीतने के लिए आखिरी 7 गेंदों में 7
रन बनाने थे. ऐसे में शोएब अख्तर ने मुश्किल गेंद डाल कर
हरभजन सिंह को भड़का दिया. मैदान पर इन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इसके बाद
हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. जीत के
बाद हरभजन सिंह ने भी शोएब अख्तर को अपना आक्रामक रूप दिखाया, जिससे शोएब भड़क गए.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: PAK को लगा दूसरा बड़ा झटका, शाहीन के बाद ये स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

हरभजन सिंह के होटल के कमरे में
पहुंचे थे अख्तर

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया
कि वह हरभजन सिंह से लड़ने के लिए उनके होटल के कमरे में पहुंचे थे. शोएब अख्तर ने
कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं होटल के कमरे में जाकर
उससे लड़ूंगा. हरभजन सिंह को पता था कि शोएब आ रहा है, लेकिन मैं उन्हें ढूंढ नहीं पाया. मैं अगले दिन बाद शांत हो गया और उनसे
माफी भी मांगी. यह घटना 2010 एशिया कप में
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी, जब हरभजन और शोएब
अख्तर आपस में भिड़ गए थे.