एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) इस बार टी20 (T20) फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसका आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. एशिया कप 2022 यूएई (UAE) में आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें, एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को दी गई थी. लेकिन देश के हालत बिगड़ते देख बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिये. जिसके बाद इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप 2022 में इस साल कुल 6 टीमें होंगी, इस वक्त भारत समेत 5 टीमें हैं एक और टीम क्वालीफायर राउंड के बाद इसके साथ जुड़ेंगी. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान और एक टीम जो क्वालीफाई करेगी वह शामिल होगी. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें श्रीलंका और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी. वहीं, दूसरा मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

सारे मैच यूएई में खेले जाएंगे. यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और सारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः शराब ने बर्बाद कर दिया था इस बल्लेबाज का करियर! अब नौकरी को मोहताज

एशिया कप 2022 शेड्यूल

27 अगस्त- श्रीलंका और अफगानिस्तान (दुबई)

28 अगस्त -भारत और पाकिस्तान (दुबई)

30 अगस्त- बांग्लादेश और अफगानिस्तान (शारजाह)

31 अगस्त- भारत और क्वालीफायर टीम (दुबई)

1 सितंबर- श्रीलंका और बांग्लादेश (दुबई)

2 सितंबर- पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (शारजाह)

3 सितंबर से दोनें ग्रुप के बीच मैच शुरु होगा

3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 (शारजाह)

4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 (दुबई)

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 (दुबई)

7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 (दुबई)

8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 (दुबई)

9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 (दुबई)

11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम -(दुबई) (फाइनल)

यह भी पढ़ेंः संन्यास लेने जा रहीं हैं झूलन गोस्वामी, इस दिन खेलेंगी आखिरी मैच

एशिया कप 2022 लाइव कब और कहां देखें

एशिया कप 2022 का लाइव टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं मोबाइल पर इस टूर्नामेंट के मैचों का लुत्फ फैंस हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. सारे मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. जबकि टॉस शाम के 7.00 बजे होगा.