भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने वनडे क्रिकेट (ODI) से संन्यास लेने जा रही है. 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले आखिरी वनडे में खेलने वाली भारतीय टीम में झूलन का नाम भी शामिल किया गया है और BCCI के सूत्रों के मुताबिक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका आखिरी मैच (Jhulan Goswami retirement) होगा. इससे पहले वे टी-20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुकी हैं. साल 2018 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच और अक्टूबर 2021 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

यह भी पढ़ेंः दूसरे ODI में महज 161 रन पर सिमटी जिम्बाब्वे, शार्दुल ठाकुर ने झटके 3 विकेट

महिला एकदिवसीय विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट 

झूलन गोस्वामी महिला एकदिवसीय विश्व कप (Women’s ODI World Cup) में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 6 जनवरी 2002 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने 20 साल के करियर में उन्होंने 281 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 352 विकेट झटके हैं. झूलन ने 34 विश्व कप मुकाबलों में 43 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही वे विश्व कप में 2 बार एक साथ 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं. 

यह भी पढ़ेंः VIDEO: खराब अंग्रेजी की वजह से ट्रोल हुए बाबर आजम, लोगों को आई उमरान अकमल की याद

मार्च में खेला था आखिरी मुकाबला

झूलन गोस्वामी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुकाबला मार्च में न्यूजीलैंड में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उस मुकाबलें में झूलन ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI उन्हें वर्ल्ड कप में ही फेयरवेल देना चाहता था लेकिन, उनकी चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाई और उनका विदाई मैच आगे बढ़ गया.

यह भी पढ़ेंः विराट या रोहित नहीं जडेजा ने इस क्रिकेटर की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है

झूलन गोस्वामी का जन्म प.बंगाल (West Bengal) के चकदा (Chakda) में हुआ था. उन्होंने 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और मात्र 19 साल की उम्र में उन्हें टीम इंडिया के लिए चुन लिया गया था. बता दें कि झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर बॉलीवुड फिल्म Chakda ‘Xpress भी बन रही है जिसमें अनुष्का शर्मा उनका किरदार निभा रहीं हैं. यह फिल्म 2 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.