एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त 2022 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महा मुकाबला खेला जाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर साइड स्ट्रेन के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, BCCI ने कर दिया ऐलान!
पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘बुधवार को पाकिस्तानी टीम के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा मोहम्मद वसीम जूनियर का मूल्यांकन किया गया और फिर उनका एमआरआई स्कैन भी हुआ. मेडिकल टीम वसीम के रिहैबिलिटेशन पर करीब से नजर रखेगी और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी वापसी का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा.’
यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022 में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया, इस वजह से पक्की है जीत