एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त 2022 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महा मुकाबला खेला जाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर साइड स्ट्रेन के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, BCCI ने कर दिया ऐलान!

पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘बुधवार को पाकिस्तानी टीम के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा मोहम्मद वसीम जूनियर का मूल्यांकन किया गया और फिर उनका एमआरआई स्कैन भी हुआ. मेडिकल टीम वसीम के रिहैबिलिटेशन पर करीब से नजर रखेगी और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी वापसी का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा.’

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022 में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया, इस वजह से पक्की है जीत

बयान में आगे ये भी कहा गया कि तेज गेंदबाज हसन अली को वसीम के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है. बता दें कि हसन अली पिछले तीन हफ्तों से नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे थे और वर्तमान में रावलपिंडी में हैं. जैसे ही ईटीसी हसन को एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में मंजूरी देता है, वह यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद वसीम जूनियर शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने पिछला वनडे मुकाबला इसी महीने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट झटके थे. बता दें कि वसीम ने अब तक कुल 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ेंः BWF World Championships 2022: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के लिए BWF में मैडल पक्का

बता दें कि मोहम्मद वसीम से कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी भी चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे. गाॅल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद स्कैन रिपोर्ट के बाद पीसीबी की मेडिकल एडवाइजरी कमेटी ने शाहीन आफरीदी को 4 से 6 सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी.