27 अगस्त से यूएई में आयोजित एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जाएगा. गौरतलब है कि भारत 2016 और 2018 में एशिया कप का विनर रहा था.इस साल टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. इस साल भारत की खिताब की दावेदारी को दो संयोग मजबूत करते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: विराट कोहली का धोनी के लिए इमोशनल पोस्ट, संन्यास की अटकलें!

2018 में भी यूएई में हुआ था एशिया कप 

एशिया कप 2022 की मेजबानी पहले श्रीलंका को मिली थी लेकिन वहां आर्थिक संकट आने की वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी समय पर अपने हाथ वापस खींच लिए और फिर यूएई को एशिया कप की मेजबानी का मौका दिया गया. भारत की जीत के इस बार इसलिए भी आसार ज्यादा है क्योंकि 2018 का एशिया कप भी यूएई में खेला गया था जहां भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लगातार दूसरा और कुल 7वां खिताब जीता था. 

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: भारत-पाक मुकाबले से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, टीम के साथ जुड़ा ये घातक खिलाड़ी

पिछली बार की तरह है ग्रुप समीकरण 

2018 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के साथ हांग कांग ग्रुप ए में था, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश थे. इस बार भी ग्रुप समीकरण यही है.  हांग कांग ने क्वालीफायर के तीनों मैच जीतकर भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः ICC की वनडे रैंकिंग में विराट अभी भी रोहित से आगे, देखें कौन किस नंबर पर

एशिया कप 2018 में भारत का प्रदर्शन

ग्रुप स्टेज में भारत ने हांग कांग और पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज कर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया था. इस राउंड में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर से 9 विकेट से पटखनी दी थी और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. तीसरे मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान के बीच ड्रॉ रहा था. भारत सुपर 4 में तीन में से दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा जहां टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था.