पाकिस्तान  (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब
अख्तर
(Shoaib Akhtar) अपने पूरे करियर में घुटने की चोट से जूझते रहे थे. एक बार फिर घुटने की
चोट ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो शेयर
किया है और उस वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस अपने फैंस से दुआ करने के लिए बोल
रहें हैं. 46 साल के
शोएब अख्तर की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक अस्पताल में सर्जरी हुई है और फिलहाल
वह आराम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी की आने वाली है बायोपिक, नाम है ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’

शोएब ने वीडियो संदेश में कहा कि वह
लंबे समय से घुटने की इस चोट से जूझ रहे थे. रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें इस दर्द
से काफी जूझना पड़ा. उन्होंने कहा,
‘मैं पांच साल और खेल सकता था. लेकिन मुझे
पता था कि अगर मैंने ऐसा किया, तो मैं अब व्हीलचेयर पर होता. इसलिए मैंने क्रिकेट को अलविदा
कह दिया.’

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: पाकिस्तान Squad का ऐलान, देखें किस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक
वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा,
“मैं सर्जरी से बाहर हूं. 5-6 घंटे तक
दोनों घुटनों की सर्जरी हुई. मैं मुश्किल में हूं. आपकी दुआओं की जरूरत है. मुझे
उम्मीद है कि यह मेरी आखिरी सर्जरी है.” लेकिन मुझे दर्द हो रहा है.
रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी मैं काफी तनाव में हूं.”

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: इन दो ओपनर्स की अनदेखी से भड़के फैंस

शोएब अख्तर, जिन्होंने
पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट खेले हैं, ने 178 विकेट, 163 एकदिवसीय
मैचों में 247 विकेट और 15 टी 20 आई में 19 विकेट लिए हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के रूप में उनके
प्रशंसकों द्वारा प्रशंसित, उन्होंने 14 वर्षों तक पाकिस्तान के लिए खेला है.

शोएब अख्तर ने उल्लेख किया है कि वह
देश के लिए कोई भी दर्द सहन करेंगे और अपने प्रशंसकों से उनके स्वास्थ्य के लिए
प्रार्थना करने का अनुरोध किया. डॉक्टरों द्वारा शोएब अख्तर के घुटने की सर्जरी
सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है.