स्पोर्ट्स
बायोपिक फिल्म अब एक ट्रेंड बन गया है. हाल के कुछ सालों से भारत में कई खिलाड़ियों पर बायोपिक बन चुकी है. जिसमें कुछ बहुत हिट हुए हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक काफी
हिट हुई थी. इस साल भारत की मेगास्टार मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक रिलीज हुई थी. वहीं, पाकिस्तान में भी इस तरह की फिल्में बननी शुरू हुई है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दरअसल शोएब अख्तर की नई बायोपिक आने
वाली है, जिसका नाम
‘रावलपिंडी
एक्सप्रेस-रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स’ (Rawalpindi Express-Running Against the Odds) होगा. शोएब ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

शोएब ने
अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी है. यह फिल्म
16 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक
देगी. शोएब अख्तर की बायोपिक का निर्देशन मोहम्मद फजर कासिर (Md. Fajar Kasir) कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया की जीत के ये 5 रहे हीरो, पाकिस्तान का तोडा रिकॉर्ड

ट्वीट
कर दी जानकारी

शोएब
ने शेयर वीडियो करते हुए लिखा,

“इस खूबसूरत यात्रा की
शुरुआत. मेरी कहानी, मेरा जीवन, मेरी बायोपिक, “रावलपिंडी एक्सप्रेस-रनिंग अगेंस्ट द
ऑड्स” के लॉन्च की घोषणा करते हुए आप एक ऐसी सवारी के लिए तैयार हैं जिसे
आपने पहले कभी नहीं लिया है.

“एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के
बारे में पहली विदेशी फिल्म.

विवादास्पद
रूप से आपका,

शोएब
अख्तर”

यह भी पढ़ें: अब क्रिकेटर नहीं छुपा सकेंगे अपनी उम्र, इस सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है BCCI

शानदार
करियर

अख्तर
के नाम अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. वो
पहले तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 100 मील से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी
थी. उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ
ऐसा किया था. उन्होंने आखिरी बार 2011 विश्व
कप में पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन किया था. उन्होंने 1997 में पदार्पण किया और बहुत कारनामे दिखाए, लेकिन चोटों और फिटनेस की चिंताओं ने
उन्हें कभी भी अपनी क्षमता को पूरा करने की अनुमति नहीं दी. अख्तर 14 साल तक पाकिस्तान के लिए खेले. उन्होंने
46 टेस्ट, 163 एकदिवसीय और 15 T20I में
भाग लिया और तीनों फॉर्मेट में मिलकर 444  विकेट लिए.