PAK vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच चेन्नई अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद अब अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में फिर से बड़ा उलटफेर कर दिया है. अब पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की राह आसान नहीं रह गई है. जहां पहले स्थान के लिए भारत लगभग अपनी जगह बना चुका है. वहीं दूसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड का दावा मजबूत है. वहीं, साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान के लिए सबसे आगे हैं. अब आखिरी स्थान के लिए जंग छिड़ेगी. लेकिन PAK vs AFG मैच में अफगानिस्तान से हार पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

PAK vs AFG मैच में पाकिस्तान की हार पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीसीबी पर भड़कते हुए कहा, आप इस प्रदर्शन को देखने के बाद ज्यादा कुछ बोल नहीं सकते हैं. अल्लाह के लिए सही खिलाड़ी को सही जगह पर चुनकर टीम में रखें.कोई भी चेयरमैन बन जाता है. हम कितने लंबे समय तक औसत दर्जे के लोगों का समर्थन करेंगे. आप लगातार औसत दर्जे के लोगों को पोस्‍ट पर बैठा रहे हैं. आपको लगातार औसत प्रदर्शन मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Pak vs Afg: पाकिस्तान पर जीत के साथ अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा

वहीं शोएब ने खिलाड़ियों के लिए कहा, मौजूदा पाकिस्‍तान टीम में ऐसा एक क्रिकेटर नहीं जो युवाओं को खेल चुनने के लिए प्रेरित कर सके. मुझे एक बात बताइए कि क्‍या इस टीम में कोई प्रेरक क्रिकेटर है? मैंने वकार यूनिस, वसीम अकरम, इमरान खान, स्‍टीव वॉ, एलेन बॉर्डर, विव रिचर्ड्स को देखा है. पाकिस्‍तान टीम में ऐसा कौन सा क्रिकेटर है, जो युवाओं को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित कर सके.

यह भी पढ़ेंः Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान ने इस साल पावरप्ले में जड़ा पहला छक्का, रोहित लगा चुके हैं 35 बार

वहीं, पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी बाबर आज़म की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने गई टीम के सभी खिलाड़ियों पर नाराज़गी जताई. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, हम 3 हफ्ते से शो पर चीख-चीख कर रहे हैं कि पिछले 2 साल में इनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ. अब मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं. इनका कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए.